राष्ट्रीय

इंदौर पहुंची भारत और न्यूजीलैंड की टीम, 24 जनवरी को खेला जाएगा तीसरा वनडे

इंदौर। 24 जनवरी को होने वाले 3rd ODI के लिए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड इंदौर पहुंच गई है। दोनों टीमों के कप्तान होलकर स्टेडियम पिच का जायजा लेंगे। बता दें कि, भारतीय टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद में हुआ, जिसे भारतीय टीम ने 12 रनों से जीता। वहीं दूसरा वनडे रायपुर के शहीर वीर नरायण सिंह स्टेडियम में खेला गया। यहां भी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया।

अन्य खबरें भी पढ़ें-

शाहरुख ने असम के सीएम को रात दो बजे किया फोन, कल सरमा ने पूछा था- कौन हैं शाहरुख

गुवाहाटी। असम में फिल्म पठान के विरोध को लेकर शाहरुख खान ने चिंता जताई है। असम के सीएम हिमंत बिसवा सरमा ने कहा कि शाहरुख खान ने कल (शनिवार) देर रात मुझे फोन कर उनकी फिल्म ‘पठान’ की रिलीज के खिलाफ राज्य में विरोध प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई थी। सरमा ने ट्वीट किया कि मैंने शाहरुख खान को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार फिल्म के प्रदर्शन को लेकर ऐसी कोई अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी।

शनिवार को कहा था- कौन हैं शाहरुख खान

असम के सीएम ने शनिवार को कहा था कि शाहरुख खान कौन हैं। मैं उनके या उनकी फिल्म पठान के बारे में कुछ नहीं जानता। सूत्रों के मुताबिक सरमा ने पूछा था, शाहरुख खान हैं कौन? यहां मीडिया ने शुक्रवार को शहर के नरेंगी में एक थिएटर पर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हिंसक विरोध पर प्रदर्शन पर सवाल किया था। इसी थियेटर में पठान फिल्म दिखाई जानी है। यहां कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए थे।

जम्मू-कश्मीर के उधपुर में भूस्खलन, मलबा हटाने के बाद खुला श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बिगड़े मौसम के कारण उधमपुर के समरोली में देवल पुल पर भूस्खलन हो गया। इस वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। राजमार्ग पर यातायात बहाली का काम चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मार्ग से मलबा हटाने के बाद राजमार्ग को वाहनों के लिए फिर से खोल दिया गया है।

कोलकाता में एयर होस्टेस ने की खुदकुशी, जॉब न मिलने से डिप्रेशन में थी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक 27 वर्षीय एयर होस्टेस ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। लंबे समय से जॉब न मिलने की वजह से वो डिप्रेशन में थी। वो कोलकाता के प्रगति मैदान थाना क्षेत्र के मेट्रोपोलिटन को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में रहती थी।

पुलिस ने बताया कि, घटना के बाद वह बिल्डिंग के सामने सड़क पर गिर गई, उसे गंभीर चोटें आईं। उसे एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल के अधिकारियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले दो साल से नियमित काम नहीं मिलने के कारण लंबे समय से अवसाद और मानसिक समस्याओं से जूझ रही थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button