
बॉलीवुड स्टार्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ जिसमें स्टारकास्ट का लुक, पिक्चराइजेशन सब कुछ देखकर फैंस का उत्साह इस फिल्म को लेकर और बढ़ गया। वहीं अब फिल्म से मौनी रॉय का भी लुक सामने आया है। पोस्टर में मौनी रॉय का लुक इतना दमदार है कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो सकते हैं।
ब्रह्मास्त्र के पोस्टर में मौनी रॉय का खूंखार अंदाज
फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पोस्टर को साझा करते हुए ने लिखा, ‘कर ले सबको वश में अपने, अंधेरे की रानी है। ब्रह्मास्त्र को हासिल करना, यह जुनून ने ठानी है | मिलिए डार्क फोर्सेस की लीडर से… हमारी मिस्टीरियस क्वीन ऑफ डार्कनेस… जुनून!’ डेविल के रूप में मौनी का लुक दमदार होने के साथ खूंखार भी है।
कर ले सबको वश में अपने, अँधेरे की रानी है।
ब्रह्मास्त्र को हासिल करना, यह जुनून ने ठानी है |
Meet the leader of the Dark Forces… our Mysterious Queen of Darkness… Junoon!
Watch out for Junoon in our Trailer tomorrow! pic.twitter.com/dupb0dy6uB
— Karan Johar (@karanjohar) June 14, 2022
तीन पार्ट में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 9 सितंबर को कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले 15 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और अमिताभ बच्चन के अलावा मौनी रॉय भी अहम रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। अयान मुखर्जी ने इस फिल्म को लेकर बताया कि यह मूवी पिछले 9 सालों से बन रही है। मूवी की शूटिंग पांच साल पहले शुरू हुई थी। इसे तीन पार्ट में रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- ‘ब्रह्मास्त्र’ से सामने आया अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक, चेहरे पर दिखा तेज गुस्सा और चोट के निशान