हादसे के कुछ ही मिनटों के भीतर रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। बचाव दल ने आग पर काबू पा लिया है, हालांकि राहत और बचाव अभियान अब भी जारी है। मलबे को हटाकर फंसे यात्रियों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि घायलों को लगातार नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।प्रशासन ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है और हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
कुल 195 यात्री सवार थे
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड के परिवहन मंत्री फिफाट रत्चाकिटप्रकर्ण ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रेन में कुल 195 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी मृतकों की पहचान के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं और पीड़ितों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जिस क्रेन से यह हादसा हुआ, उसका इस्तेमाल थाईलैंड में हाई-स्पीड रेल नेटवर्क के निर्माण में किया जा रहा था। यह परियोजना करीब 5.4 बिलियन डॉलर की है, जिसे चीन का समर्थन प्राप्त है। यह प्रोजेक्ट चीन की महत्वाकांक्षी “बेल्ट एंड रोड” बुनियादी ढांचा पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य 2028 तक लाओस के रास्ते बैंकॉक को चीन के कुनमिंग शहर से जोड़ना है। हादसे के बाद इस परियोजना और निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं, जबकि प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।





















