Manisha Dhanwani
8 Dec 2025
Manisha Dhanwani
8 Dec 2025
Aakash Waghmare
8 Dec 2025
Shivani Gupta
8 Dec 2025
तेलंगाना के शमशाबाद एयरपोर्ट पर एक बार फिर बम धमाके की धमकी से अफरा-तफरी मच गई। एयरपोर्ट अधिकारियों को एक संदिग्ध ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि अमेरिका जाने वाली उड़ानों में बम लगाए गए हैं।
संदिग्ध ईमेल में कहा गया कि अमेरिका जाने वाली फ्लाइट्स में बम लगाए गए हैं और उड़ान भरने के 10 मिनट बाद विस्फोट होगा। साथ ही धमकी दी गई कि अगर 1 मिलियन डॉलर दे दिए जाएं तो धमाका नहीं किया जाएगा।
जांच में पता चला कि ईमेल न्यूयॉर्क के जैस्पर पाकार्ट नाम के व्यक्ति की आईडी से भेजा गया है। अधिकारियों ने तुरंत IP ट्रैकिंग, लोकेशन और मेल की सत्यता की तकनीकी जांच शुरू कर दी है।
धमकी मिलते ही CISF, राज्य पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। टर्मिनल, रनवे, बैगेज एरिया, एयरसाइड ज़ोन इन सभी जगहों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
फिलहाल एयरपोर्ट का संचालन जारी है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को काफी बढ़ा दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी खतरे की संभावना को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है।