Garima Vishwakarma
25 Dec 2025
Garima Vishwakarma
24 Dec 2025
बॉलीवुड और टीवी के प्रसिद्ध अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया है। उन्होंने 25 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे आखिरी सांस ली। जानकारी के अनुसार, सतीश लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। उ्होंने 74 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा, फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में रखा गया है।
अशोक पंडित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि सतीश शाह पहले घर पर ही थे, लेकिन किडनी फेलियर के चलते उन्हें दादर के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभिनेता का अंतिम संस्कार मुंबई के बांद्रा श्मशान घाट में किया जाएगा।
सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को मुंबई में हुआ था। शुरू से ही उन्हें अभिनय में दिलचस्पी थी, इसलिए पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1970 के दशक में की, लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी शो 'ये जो है जिंदगी' से मिली। इस शो में वे हर एपिसोड में नया किरदार निभाते थे, और यही उनकी खासियत बन गई।
सतीश शाह ने अपने लंबे करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जिनमें 'मैंने प्यार किया' 'हम आपके हैं कौन' 'कल हो ना हो' 'ओम शांति ओम' 'हम साथ- साथ है' और 'सत्यमेव जयते' जैसी फिल्में शामिल हैं। अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और अलग अंदाज के कारण वे दर्शकों के दिलों में हमेशा याद किए जाएंगे।