ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

BJP ने 4 राज्यों में प्रभारी और सह प्रभारी किए नियुक्त, शिवराज संभालेंगे झारखंड में चुनाव की कमान, MP की सफल जोड़ी बनी महाराष्ट्र की प्रभारी

महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की चुनावी तैयारी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री बनते ही शिवराज सिंह चौहान को एक और अहम जिम्मेदारी मिल गई है। पार्टी ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा उनके साथ सह प्रभारी बनाए गए हैं। बीजेपी ने महाराष्ट्र और हरियाणा के लिए भी अपने प्रभारियों की घोषणा कर दी है। यहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।

एमपी की सफल जोड़ी अब महाराष्ट्र में तैनात

एमपी के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सफलता के नए पायदान पर पहुंचाने वाली भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव की जोड़ी को पार्टी ने महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया है। इन दोनों ने विगत साल हुए विधानसभा चुनाव में 230 में 163 सीटें जीतने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी। गौरतलब है कि हाल ही के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी के करारा झटका लगा है। पार्टी को यहां अपेक्षित सफलता नहीं मिली है और बीजेपी का गठबंधन यहां 48 में से केवल 23 सीटें ही हासिल कर पाया है। यहां बीजेपी ने भूपेंद्र यादव को प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को सह-प्रभारी के तौर पर तैनात किया गया है।

धर्मेंद्र प्रधान संभालेंगे हरियाणा की जिम्मेदारी

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अब हरियाणा में पार्टी के चुनाव अभियान की भी देखरेख करेंगे। उनके साथ त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब को सह प्रभारी बनाया गया है। इधर जम्मू-और कश्मीर में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। गौरतलब है कि धर्मेंद्र प्रधान का भी एमपी से गहरा नाता रहा है। वे एमपी से राज्यसभा सांसद भी रहे हैं।

ये भी पढ़ें- सीहोर के पूर्व भाजपा विधायक मदनलाल त्यागी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

ये भी पढ़ें- भोपाल में 29 हजार पेड़ नहीं कटेंगे, मंत्री-विधायकों के बंगले बनाने की योजना रद्द, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी जानकारी

संबंधित खबरें...

Back to top button