
छपरा। बिहार की सारण लोकसभा सीट पर सोमवार को हुए पांचवें चरण के मतदान के बाद हिंसा हो गई। छपरा में आरजेडी और बीजेपी समर्थकों में फायरिंग हुई, इसमें एक युवक की मौत हो गई है और दो दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। ये सभी सोद आरजेडी के समर्थक बताए जा रहे हैं। घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।
मामला नगर थाना क्षेत्र के भिखारी ठाकुर चौक पर बूथ संख्या 138 एवं 139 का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिनों के लिए छपरा में इंटरनेट बंद कर दिया है। भिखारी ठाकुर चौक पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, जिले के नगर थाना क्षेत्र के भिखारी ठाकुर चौक पर सोमवार (20 मई) को मतदान के दौरान बूथ संख्या 138 एवं 139 पर शाम करीब पांच बजे दो राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच विवाद हुआ था। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने उक्त मतदान केंद्र पर पहुंच कर मामले को शांत कराने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
मतदान के दौरान हुए विवाद को लेकर मंगलवार (21 मई) को एक बार फिर दोनों पार्टियों के समर्थक भिखारी चौक पर आपस में भिड़ गए। इसी दौरान गोलीबारी की घटना में एक पार्टी के कार्यकर्ता चंदन राय की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि गुड्डू राय, मनोज राय और दीपक कुमार राय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। घटना की सूचना मिलने पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को सम्भालने का प्रयास कर रही है। हत्या के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
रोहिणी आचार्य के आने के बाद हुआ था बवाल
स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोहिणी आचार्य ने बूथ पर पहुंचकर मतदाताओं के साथ गलत बर्ताव किया था, उनके साथ समर्थक भी थे। जिसके बाद मामला बढ़ गया और बात पत्थराव तक पहुंच गई। आक्रोशित भीड़ को देखते हुए रोहिणी आचार्य को वहां से निकलना पड़ा था, लेकिन मंगलवार सुबह नए सिरे से विवाद बढ़ा तो गोलीबारी हुई। मामले को लेकर रोहिणी आचार्य की तरफ से थाने में शिकायत की गई है। बिहार की सारण लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से रोहिणी आचार्य उम्मीदवार हैं। लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है।
घटना को लेकर सारण एसपी गौरव मंगला ने कहा कि, 20 मई को आरजेडी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था। उसी के चलते आज कुछ लोगों ने गोलीबारी की। जिन लोगों ने ये घटना भड़काई थी, उनके ऊपर कार्रवाई की गई है।
बिहार में पांचवे चरण में 52.93% वोटिंग
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत सोमवार को आठ राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेश की 49 सीटों पर मतदान हुआ था। बिहार में पांचवे चरण में 52.93% वोटिंग हुई। इस चरण के तहत बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग हुई थी, जिनमें सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर शामिल हैं।