ताजा खबरराष्ट्रीय

KC Tyagi Resigns : केसी त्यागी का JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा, राजीव रंजन प्रसाद को सौंपी गई जिम्मेदारी; सामने आई वजह

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से राष्ट्रीय महासचिव किशन चंद त्यागी (केसी त्यागी) ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद को जेडीयू का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने एक पत्र जारी कर इस बदलाव की जानकारी दी।

मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करिए : त्यागी

केसी त्यागी ने ने पार्टी अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा, ‘मैं दूसरे कामों में व्यस्त रहने की वजह से प्रवक्ता पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं। इसलिए आप मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करिए। मैं समय-समय पर आपके और बिहार सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए उपलब्ध रहूंगा।’

राजीव रंजन को जिम्मेदारी

जेडीयू महासचिव आफाक अहमद खान के जारी पत्र में लिखा गया है कि, ‘जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री, बिहार) ने राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है। केसी त्यागी, जो प्रवता के पद पर पार्टी में है, उन्होंने निजी कारण से पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है।’

22 मई 2023 को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया था

  • जेडीयू के अनुभवी नेता त्यागी को 22 मई 2023 को राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ ही विशेष सलाहकार नियुक्त किया गया था।
  • त्यागी के संगठनात्मक अनुभव का लाभ उठाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के प्रमुख नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी का विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया था।
  • 1989 में हापुड़-गाजियाबाद सीट से पहली बार जनता दल के प्रत्याशी किशन चंद त्यागी को लोगों ने जिताकर संसद भेजा। उनका कार्यकाल दो साल ही रहा।
  • 73 वर्षीय केसी त्यागी पहली बार चौधरी चरण सिंह की पार्टी लोकदल से 1984 में गाजियाबाद-हापुड़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और कांग्रेस के केदारनाथ सिंह से हार गए। 22.5 फीसदी वोट के साथ वह दूसरे स्थान पर रहे।
  • दूसरी बार 1989 में जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव बने और गाजियाबाद से चुनाव लड़ा। उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता और सांसद बीपी मौर्य को हरा दिया।
  • 1991 में वह इसी सीट से तीसरी बार जनतादल के टिकट से चुनाव लड़े और भाजपा के रमेश चंद तोमर से 24 हजार वोटों से हार गए।
  • 1996 में वह समाजवादी पार्टी के टिकट से गाजियाबाद सीट से चौथी बार चुनाव लड़े लेकिन उन्हें हार का समाना करना पड़ा।
  • 2004 में मेरठ सीट से जनतादल यूनाइटेड के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन हार का सामना करना पड़ा।
  • 2012 में बिहार से राज्यसभा सांसद बने। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के खास लोगों में हैं। वह जिले के मोरटा गांव के रहने वाले हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button