Naresh Bhagoria
13 Nov 2025
Aditi Rawat
13 Nov 2025
भोपाल। SAM ग्लोबल यूनिवर्सिटी, रायसेन के प्रथम दीक्षांत समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी को मानद उपाधि डी.लिट. से सम्मानित किया गया। यह उपाधि उनके सांस्कृतिक, सामाजिक और राष्ट्रीय विचार पुनरुत्थान से जुड़े कार्यों के लिए प्रदान की गई है।
दीक्षांत समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा श्रीराम तिवारी को उपाधि प्रदान की गई। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार श्रीराम तिवारी को यह सम्मान भारतीय संस्कृति के संरक्षण, सामाजिक जागरूकता और राष्ट्रीय मूल्यों को बढ़ावा देने में उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले श्रीराम तिवारी संस्कृति विभाग के डायरेक्टर रह चुके हैं।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों से कहा कि वे उद्देश्यपूर्ण जीवन जिएं। उन्होंने कहा कि मैं आप सबसे अपील करना चाहता हूं कि हमारे देश में बनी वस्तुएं ही खरीदना, ताकि हमारे देश के लोगों को रोजगार मिले और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो। चौहान ने कहा कि जिंदगी के जिस भी मोड़ पर तुम्हें जरूरत होगी, अगर कोई इनोवेटिव आइडिया हो तो मेरे पास भेजना, मैं तुम्हारे साथ खड़ा हूं। उन्होंने कहा आप अपने आपको कमजोर मत समझना। तुम सब कुछ कर सकते हो, बस सोच लो तुम्हें क्या करना है। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, प्राध्यापक, विद्यार्थी और आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे। समारोह के दौरान स्नातक छात्रों को उपाधियां दी गईं और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान पर सम्मान भी प्रदान किए गए।