Aakash Waghmare
12 Nov 2025
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार धमाके के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने आज अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में खुफिया एजेंसियों और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। माना जा रहा है कि बैठक में अब तक की जांच की प्रगति, सुरक्षा खामियों और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जा रही है।
बैठक में विशेष रूप से यह समीक्षा की जा रही है कि हमले की साजिश कैसे रची गई और किन आतंकी संगठनों की इसमें भूमिका हो सकती है। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा से मिले साक्ष्यों की रिपोर्ट भी बैठक में पेश की गई। सूत्रों के अनुसार, डीएनए रिपोर्ट आने के बाद जांच की दिशा और स्पष्ट हो गई है।
गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली और अन्य मेट्रो शहरों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। लाल किला हमले के बाद देशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है और सभी सुरक्षा एजेंसियों को मिलकर काम करने का आदेश दिया गया है।
सुरक्षा हालात को देखते हुए अमित शाह ने गुजरात दौरे को रद्द कर दिया है। उन्हें अहमदाबाद फूड फेस्टिवल और अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल 2025 में शामिल होना था। अब संभावना है कि वे इन कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लेंगे।
सोमवार (10 नवंबर) शाम हुए धमाके में 13 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। घटना के तुरंत बाद अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच तेज करने के निर्देश दिए। मंगलवार को भी उन्होंने दो बार सुरक्षा समीक्षा बैठकें की थीं।