Shivani Gupta
13 Oct 2025
Aakash Waghmare
13 Oct 2025
Manisha Dhanwani
13 Oct 2025
Naresh Bhagoria
13 Oct 2025
नई दिल्ली। भारत में नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर इस वक्त भारत दौरे पर है। गोर ने शनिवार (11 अक्टूबर, 2025) को नई दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ समय बिताना बहुत अच्छा रहा। अमेरिका और भारत एक मुक्त और खुले इंडो-पैसिफिक को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'। बता दें, गोर इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशकंर से भी मुलाकात कर चुके है।
सर्जियो गोर ने कहा कि, 'अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है। दोनों देशों के बीच भविष्य में रिश्ते और मजबूत होंगे, इसको लेकर वे आशावादी हैं।' उन्होंने बताया कि, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना खास दोस्त मानते हैं। यूएस हमेशा से भारत के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है। राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व में, मैं दोनों देशों को लेकर आने दिनों के लिए आशावादी हूं।
सर्जियो गोर ने X पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ भी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज नई दिल्ली में विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात हुई। हमारी कई मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई। मैं जयशंकर के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूँ, ताकि हमारी रणनीतिक साझेदारी और मज़बूत हो और हमारे देश और ज़्यादा सुरक्षित व समृद्ध बनें।'
गोर ने कहा, 'हमने आते ही तेजी से काम शुरू कर दिया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री, विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ शानदार बैठकों की श्रृंखला हुई। मैंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ भी एक बेहतरीन बैठक की, जिसमें रक्षा, व्यापार और तकनीक सहित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही क्रिटिकल मिनरल्स के महत्व पर भी जोर दिया गया, जो दोनों देशों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।