Aakash Waghmare
27 Dec 2025
Aakash Waghmare
11 Nov 2025
Aakash Waghmare
10 Nov 2025
टाइगर श्रॉफ की एक्शन ड्रामा फिल्म *‘बागी 4’* 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये हिट फ्रेंचाइज़ी की चौथी किस्त थी, लेकिन कमजोर कहानी के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। अब मेकर्स इसे ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही प्लेटफॉर्म और रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा।
टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। अमेज़न प्राइम वीडियो ने फिल्म के डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म 17 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध होगी, जबकि 31 अक्टूबर से सभी यूज़र्स के लिए स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी।
‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिला-जुला नहीं, बल्कि ठंडा रिस्पॉन्स मिला। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारत में कुल 47.40 करोड़ और वर्ल्डवाइड 66.39 करोड़ की कमाई की। फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ था, जिससे यह मेकर्स के लिए घाटे का सौदा बन गई।
फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा जैसे नाम जुड़े थे। लेकिन मजबूत स्टारकास्ट भी फिल्म को नहीं बचा पाई।
‘बागी 4’ का निर्देशन कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक ए. हर्षा ने किया है। वे ‘अंजनीपुत्र’, ‘भजरंगी 2’ और ‘वेधा’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म थी, लेकिन इससे वे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में नाकाम रहे।