ताजा खबरराष्ट्रीय

Byju’s को बड़ा झटका, Google Play Store से हटाई गई लर्निंग ऐप, जानिए क्या है कारण

देश की एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी Byju’s को एक और बड़ा झटका लगा है। कंपनी की प्रमुख लर्निंग ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई Amazon Web Services को भुगतान नहीं करने के चलते की गई है। यह वही ऐप है, जो स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के बीच काफी लोकप्रिय थी।

Byju’s लर्निंग ऐप क्यों हटाई गई

गूगल प्ले स्टोर से हटाए जाने का प्रमुख कारण AWS को भुगतान नहीं किया जाना है। AWS, Byju’s की ऐप को तकनीकी सहायता और क्लाउड सेवाएं प्रदान करता है। मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के अनुसार, भुगतान में देरी के चलते AWS ने तकनीकी समर्थन वापस ले लिया, जिससे ऐप की सेवाओं पर असर पड़ा और आखिरकार ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया।

कौन-कौन से ऐप्स अभी भी उपलब्ध हैं

हालांकि Byju’s की प्रमुख लर्निंग ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है, लेकिन थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित अन्य ऐप्स अब भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। इन ऐप्स को या तो अलग तकनीकी समर्थन प्राप्त है या फिर वे अलग इंफ्रास्ट्रक्चर पर संचालित हो रही हैं। Byju’s का प्रीमियम लर्निंग ऐप और एग्जाम प्रेप ऐप जैसे अन्य उत्पाद अभी भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, कंपनी की ऐप एप्पल के ऐप स्टोर पर फिलहाल बिना किसी रुकावट के उपलब्ध है।

दिवालिया होने की कगार पर कंपनी

Byju’s फिलहाल गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रही है। कंपनी के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने दिवाला प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी के कई ऋणदाताओं और निवेशकों ने यह याचिका दायर की थी, जिसके तहत अब Byju’s के संचालन की जिम्मेदारी एक इनसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोफेशनल (IRP) को सौंप दी गई है। यही IRP अब कंपनी की भुगतान से जुड़ी सभी समस्याओं को देख रहा है।

छात्रों के लिए बड़ा असर

Byju’s की यह ऐप 4वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और सामाजिक अध्ययन जैसे विषयों की ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करती थी। इसके अलावा, यह JEE, NEET और IAS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी उपयोगी थी। ऐप के हटने से लाखों छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ सकता है, खासकर जो इसकी सेवाओं पर निर्भर थे।

ये भी पढ़ें- IPL क्लोजिंग सेरेमनी होगा खास, ऑपरेशन सिंदूर के नायक होंगे सम्मानित, BCCI ने तीनों सेना प्रमुखों को किया आमंत्रित

संबंधित खबरें...

Back to top button