ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : युवक की सोते-सोते मौत, जल्द होने वाली थी शादी, जानें क्या है साइलेंट अटैक

भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र में एक युवक की सोते-सोते अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक पूरी तरह स्वस्थ था और रोजमर्रा की तरह रात को खाना खाकर सोया था, लेकिन सुबह वह नहीं उठा। परिजनों ने जब उसे जगाने की कोशिश की, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने इसे साइलेंट हार्ट अटैक बताया है। हालांकि, मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

मां ने जगाया तो नहीं हुई उठा

मृतक युवक की पहचान अमित मालवीय के रूप में हुई है। वह एक बैंक में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत था। अमित के बड़े भाई सुनील मालवीय ने बताया कि रात को हम दोनों ने साथ में खाना खाया और फिर सोने चले गए। सुबह जब मां ने उसे जगाने की कोशिश की, तो वह नहीं उठा। मां को चिंता हुई, तो उन्होंने मुझे बुलाया। मैंने भी कई बार हिलाया-डुलाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। घबराकर हम तुरंत उसे हमीदिया अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जल्द होने वाली थी शादी

अमित की जल्द ही शादी होने वाली थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं और परिवार इस खुशी के पल का इंतजार कर रहा था, लेकिन अचानक इस घटना ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया। परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है। इस दुखद घटना के बाद क्षेत्र में शिवरात्रि पर्व का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया।

साइलेंट हार्ट अटैक क्या है

साइलेंट हार्ट अटैक एक ऐसा दिल का दौरा होता है जिसमें मरीज को आमतौर पर कोई स्पष्ट लक्षण महसूस नहीं होते या फिर लक्षण इतने हल्के होते हैं कि उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है। सामान्य हार्ट अटैक में तेज सीने में दर्द, पसीना, सांस फूलना और बेहोशी जैसे लक्षण होते हैं, लेकिन साइलेंट हार्ट अटैक में ऐसा जरूरी नहीं है। इसीलिए, कई बार मरीज को पता भी नहीं चलता कि उसे हार्ट अटैक आया था।

ये भी पढ़ें- शशि थरूर की सफाई, कांग्रेस से नाराजगी की अटकलों को बताया बेबुनियाद, कहा- पॉडकास्ट में राजनीतिक विवाद जैसा कुछ भी नहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button