भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : हबीबगंज अंडर ब्रिज पर बढ़ेगा ट्रैफिक का लोड, कल से बंद होगा एक लेन पर आवागमन

भोपाल। राजधानी के हबीबगंज अंडर ब्रिज पर मेस्टिक असफाल्ट द्वारा वीयरिंग कोट का काम होना है। इस दौरान ब्रिज का एक रास्ता को 23 मई से मरम्मत के लिए बंद किया जाएगा। इस दौरान ब्रिज का एक तरफ का रास्ता ही खुला रहेगा।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के बयान पर मंत्री सारंग का हमला, कहा- खाते हो भारत का और गाते हो पाक और चीन का

वीयरिंग कोट का कार्य किया जाएगा

गौरतलब है कि इस रेल अंडर पास को 27 अप्रैल को ही राहगीरों के आवागमन के लिए खोला गया है। लेकिन कुछ ही दिनों में दोनों लेन की सड़कें उखड़ गई हैं। फैलने वाली गिट्टियों के कारण खतरा बढ़ता जा रहा हैं। भोपाल मंडल ने बताया कि हबीबगंज क्षेत्र में रेलवे लाईन पार करने के लिए नवनिर्मित अंडर पास के दोनों मार्गों पर वीयरिंग कोट का कार्य किया जाना है। इसके लिए एक मार्ग को बंद कर दूसरे मार्ग से ट्रैफिक चलाया जाएगा।

ये रास्ता 23 से 28 मई तक रहेगा बंद

इटारसी तरफ की ओर वाला रास्त 23 मई से 28 मई तक बंद कर दिया जाएगा। ट्रैफिक रानी कमलापति तरफ की ओर वाले रास्ते से दोनों तरफ से चलाया जाएगा।

ये रास्ता 29 मई से 4 जून तक रहेगा बंद

रानी कमलापति तरफ की ओर वाला रास्ता 29 मई से 4 जून तक बंद रखा जाएगा। इटारसी तरफ वाले मार्ग से दोनों तरफ ट्रैफिक चलाया जाएगा।

आवागमन में हुई सुविधा

इस अंडर पास में आवागमन के लिए अलग-अलग रास्ते हैं। जिनकी चौड़ाई 6-6 मीटर है। वर्तमान में जो अंडर ब्रिज है, उसकी ऊंचाई कम होने के कारण मामूली सी बारिश होने पर ही उसमें पानी भर जाता था, जिससे ट्रैफिक बंद करना पड़ता है। नए अंडर पास के निर्माण से अरेरा कॉलोनी, नए शहर के विभिन्न इलाकों के साथ ही होशंगाबाद रोड व आसपास के क्षेत्रों के ढाई लाख से ज्यादा लोगों को सुविधा हो गई है। दरअसल, करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button