ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : पूर्व विधायक के खाते से 6.83 लाख की साइबर ठगी, एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर 54 बार किए ट्रांजेक्शन

भोपाल। राजधानी भोपाल में साइबर जालसाजों ने बड़ी ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। बीजेपी के पूर्व विधायक रामकिशन चौहान के एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर उनके खाते से कुल 6.83 लाख रुपए निकाल लिए गए। ठगी के तहत कुल 54 बार ट्रांजेक्शन किए गए। मामले की शिकायत पर भोपाल की साइबर क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

92 रुपए के मैसेज से हुआ खुलासा

घटना का खुलासा तब हुआ जब 5 मई को रामकिशन चौहान को उनके खाते से 92 रुपए की निकासी का मैसेज मिला। उन्हें यह ट्रांजेक्शन संदिग्ध लगा, जिसके बाद वह तुरंत पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे और अपने अकाउंट की पूरी डिटेल निकलवाई। डिटेल देखने पर पता चला कि 2 फरवरी से 1 मई के बीच उनके खाते से लगातार 54 बार पैसे निकाले गए हैं, जिससे कुल 6 लाख 83 हजार रुपए की राशि गायब हो गई।

बैंक में दर्ज कराई शिकायत

इस मामले को लेकर चौहान ने तुरंत बैंक अधिकारियों को जानकारी दी और फिर साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल में लिखित शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्लोनिंग कर रची गई ठगी की साजिश

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि फरवरी महीने में रामकिशन चौहान ने अरेरा कॉलोनी के एक एटीएम से नकद राशि निकाली थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी समय एटीएम में कार्ड क्लोनिंग डिवाइस लगी थी, जिससे उनका डाटा चोरी किया गया और फिर उसी डाटा की मदद से डुप्लीकेट कार्ड बनाकर ठगी को अंजाम दिया गया।

सीसीटीवी फुटेज से होगी पहचान

पुलिस अब एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि किसने कार्ड क्लोन किया और किन-किन जगहों से ट्रांजेक्शन किए गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर एक्सपर्ट्स की मदद भी ली जा रही है।

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुई चाइनीज मिसाइल PL-15E; अमेरिका, जापान समेत सात देशों ने भारत से मांगा मलबा, चीन की तकनीक समझने की होड़

संबंधित खबरें...

Back to top button