
भोपाल। राजधानी की बागसेवनिया पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने 5 वाहन चोरों के साथ चोरी की गाड़ी खरीदने वाले 4 आरोपी भी पकड़े हैं। साथ ही गिरोह से 44 चोरी के दो पहिया वाहन बरामद किए हैं। इनमें भोपाल, सीहोर और रायसेन जिले से चोरी हुए वाहन शामिल हैं।
मास्टरमाइंड पर मर्डर का भी केस दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड अमित धुर्वे और आरोपी शुभम मार्सकोल पर रायसेन के सिलावनी थाने में मारपीट और हत्या का मामला दर्ज हैं। गैंग के आरोपियों ने थाना बागसेवनिया, मिसरोद, एमपी नगर, टीटी नगर, कोहेफिजा सहित सीहोर जिले के भैरूंदा थाना क्षेत्र और रायसेन जिले के मंडीदीप से वाहनों की चोरी कर रहे थे। इसके अलावा आरोपियों ने भोपाल के कोलार थाना, चूनाभट्टी, पिपलानी, जहांगीराबाद, तलैया, बिलखिरिया, इंदौर जिले के थाना हीरानगर से भी वाहनों की चोरी की थी। आरोपी रेकी कर वारदात को अंजाम देते थे।
https://x.com/psamachar1/status/1799377966767779984
शौक पूरे करने के लिए करते थे चोरी
आरोपियों द्वारा चोरी किए गए वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाकर गांव में लोगों को बेचते थे। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह चोरी के वाहनों को बेचकर अपने शौक पूरे करते थे। शौक और जेब खर्चे के लिए वाहनों की चोरी करते थे।
पुलिस ने इन्हें दबोचा
पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के शुभम मार्सकोल (23) निवासी सिलवानी, रायसेन। मास्टरमाइंड अमित धुर्वे (25) निवासी सिलवानी, रायसेन। योगेश मेहरा (21) निवासी सिलवानी, रायसेन, राहुल इवने (20) निवासी सिलवानी, रायसेन और राहुल (20) निवासी सिलवानी, रायसेन को गिरफ्तार किया है। साथ ही सस्ते दामों में वाहन खरीदने वालों के नाम रघुवीर कुरैशी (24) निवासी सिलवानी, रायसेन। मंजू बारीवा (22) निवासी सिलवानी, रायसेन। अरेंद्र परते (20) निवासी भैरूंदा, सीहोर और बालमुकुंद (20) निवासी सिलवानी, रायसेन शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- ग्वालियर : विधायक मोहन सिंह राठौर के चचेरे भाई ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, लंबे समय से थे बीमार
2 Comments