Shivani Gupta
11 Sep 2025
भोपाल। राजधानी भोपाल के कमिश्नर ऑफिस में गुरुवार दोपहर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आगजनी की घटना के समय कमिश्नर संजीव सिंह भी कार्यालय में मौजूद थे। आग बुझाने के लिए कर्मचारी हाथ में पानी की बाल्टियां लेकर दौड़े और आग पर काबू पाया। कोहेफिजा पुलिस ने एक बुजुर्ग को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। घटना के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक कार्यालय की बिजली गुल रही।
दरअसल, ये घटना दोपहर 1 बजे के करीब घटित हुई। गंजबासौदा से एक बुजुर्ग कमिश्नर संजीव सिंह से मिलने कार्यालय पहुंचे थे। बुजुर्ग तीसरे नंबर पर थे, लेकिन पहले से खड़े अन्य आवेदकों के कारण उनसे मिलने की प्रक्रिया में देरी हुई। गुस्से में आकर उन्होंने हाथ में रखा लट्ठ (डंडा) इलेक्ट्रिक बोर्ड में मारा। इससे शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी निकलने लगी। चिंगारी ने पास रखे सोफे में आग पकड़ ली।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मानसिक रूप से बीमार भी हैं। घटना के समय वे पहले जाने की जिद कर रहे थे, लेकिन आवेदकों की कतार के कारण उन्हें इंतजार करना पड़ा। गुस्से में उन्होंने यह अजीबो-गरीब कदम उठाया।
आग लगते ही कमिश्नर कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी स्वयं पास से पानी की बाल्टियां लेकर दौड़े और आग बुझाने में जुट गए। वहीं नगर निगम की दमकल भी मौके पर पहुंची। दमकल की मदद से और कर्मचारियों की कोशिश से आग पर काबू पाया गया। घटना के कारण कार्यालय का बिजली आपूर्ति करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रही। आग बुझने के बाद अधिकारी-कर्मचारी ने राहत की सांस ली। ऑफिस खाली कर दिया गया था, जिससे आगे किसी बड़े हादसे की आशंका टल गई।
घटना के बाद ऑफिस से निकले कमिश्नर संजीव सिंह।
आग लगने के इस प्रकरण में बुजुर्ग को कोहेफिजा थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे घटना की सटीक जानकारी लेने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में बुजुर्ग के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से जुड़ी फॉरेंसिक जांच भी शुरू कर दी गई है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आग लगने का असली कारण क्या था।
कमिश्नर ऑफिस के भवन में जनसंपर्क संभागीय और जिला स्तरीय कार्यालय, कृषि विभाग का संभाग कार्यालय, हुजूर एसीएम और तहसील कार्यालय भी स्थित हैं।