Shivani Gupta
11 Sep 2025
भोपाल। गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रदेश के 7,832 शासकीय स्कूलों के 12वीं कक्षा टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबी वितरित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने बच्चों से प्रेरणा लेते हुए कहा कि वे पढ़ाई में आगे बढ़ें और नौकरी मांगने की बजाय नौकरी देने वाले बनें। इस मौके पर बच्चों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी दी गई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, "बच्चों आप खूब पढ़ाई करो, आगे बढ़ो। अगर विदेश में पढ़ाई करने की इच्छा हो तो फिक्र मत करो। विदेश में पढ़ाई के लिए सारा खर्च सरकार उठाएगी। आपके उज्ज्वल भविष्य को देखकर हमें गर्व महसूस होता है।" उन्होंने छात्रों को आत्मनिर्भर बनने का संदेश देते हुए कहा कि उन्हें नौकरी मांगने की बजाय नौकरी देने वाले बनने का लक्ष्य रखना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कोमल पाठक सहित अन्य टॉपर्स को स्कूटी की चाबी सौंपी। खास बात यह रही कि सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल गुनगा की छात्रा हर्षिता यादव के साथ मुख्यमंत्री खुद स्कूटी पर बैठे। इस वर्ष कुल 7,832 विद्यार्थियों के बैंक खातों में स्कूटी खरीदने के लिए निर्धारित राशि जमा की गई। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बच्चों को लर्निंग लाइसेंस बनवाने और हेलमेट पहनने की सलाह दी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में 20 लाख 37 हजार 439 बालिकाओं को स्वच्छता और हाइजीन को ध्यान में रखते हुए लगभग 61 करोड़ रुपए उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे। यह योजना कक्षा 7वीं से 12वीं तक की बालिकाओं के लिए प्रतिवर्ष 300 रुपए की राशि सीधे बैंक खाते में देने के अंतर्गत लागू है।
इसके अतिरिक्त, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप-IV योजना के तहत छात्रावासों में रहने वाली 20,100 बालिकाओं को लगभग 7 करोड़ रुपए स्टाइपेंड के रूप में दिए जाएंगे।