
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बैरसिया थाना अंतर्गत ललरिया चौकी प्रभारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि चौकी प्रभारी ने एक व्यक्ति से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इससे पहले आरोपी पीड़ित आवेदक से चार हजार रुपए ले चुका था।
क्या है पूरा मामला ?
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, बैरसिया थाना अंतरग्त डंगरौली गांव निवासी दरबार सिंह ने लोकायुक्त भोपाल को शिकायत की थी कि उसके खिलाफ थाने में मारपीट का प्रकरण दर्ज था। इसी संबंध में चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मुकेश मीणा, आरक्षक दीपक सोनी, आरक्षक बुंदेल अहिरवार द्वारा जमानत एवं जिलाबदर ना करने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।
ये भी पढ़ें- प्रधान आरक्षक को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, भिंड में लोकायुक्त की कार्रवाई, जानें पूरा मामला
इस मामले की शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त में कर दी। जिसके बाद एसपी लोकायुक्त मनु व्यास ने शिकायत का सत्यापन कराने के बाद टीम का गठन किया। बता दें कि बुधवार को तीनों आरोपी रिश्वत की दूसरी किश्त 11 हजार रुपए एक परिचित करण सिंह के माध्यम से ले रहे थे, तभी लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें- Bhopal Lokayukta : राजस्व निरीक्षक को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, जमीन के सीमांकन के लिए मांगे थे 30 हजार