भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal Lokayukta : राजस्‍व निरीक्षक को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, जमीन के सीमांकन के लिए मांगे थे 30 हजार

भोपाल लोकायुक्त की टीम ने शनिवार को कोलार राजस्‍व निरीक्षक (आरआई) अनिल कुमार मालवीय को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी ने फरियादी से जमीन के सीमांकन के बदले में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

ये भी पढ़ें: Seoni Mob Lynching : CM शिवराज ने एसपी समेत थाना और चौकी स्टाफ को हटाने के दिए निर्देश, जांच के लिए सरकार ने गठित की SIT

30 हजार की मांगी थी रिश्वत

भोपाल लोकायुक्त ने बताया कि चंद्रप्रकाश त्रिपाठी ने भोपाल लोकायुक्त को शिकायत की थी। फरियादी ने 10 मई को शिकायती आवेदन देते हुए बताया था कि उनकी ग्राम हिनोतिया तहसील कोलार में उनकी पांच हजार वर्ग फीट जमीन है। जिसका सीमांकन करवाया जाना था। इसके लिए इलाके के तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक अनिल मालवीय को कहा था। इस पर अनिल मालवीय ने फरियादी को उनके निवास के पास स्थित दफ्तर बुलाया और भूखंड, बटान एवं सीमांकन करने के लिए 30 हजार रुपए की मांग की थी। आखिर 25000 रुपए पर बात तय हुई।

लोकायुक्त की टीम रंगे हाथ पकड़ा

फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की। लोकायुक्‍त द्वारा सत्यापन कराया गया तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने ट्रेप करने के लिए योजना बनाई। आरोपी आरआई अनिल ने शनिवार को फरियादी को 25 हजार रुपए रिश्वत की राशि लेकर बुलाया। अनिल ने अपने निजी सहयोगी हुकुम सिंह के द्वारा रिश्वत ली। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने दोनों को रंगे हाथ उनके दफ्तर से रिश्वत लेते हुए दबोच है। लोकायुक्त ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: भोपाल : जेल में युवक ने लगाई फांसी, छेड़छाड़ के आरोप में किया था गिरफ्तार, कंबल से बनाया फंदा

संबंधित खबरें...

Back to top button