ग्वालियरमध्य प्रदेश

प्रधान आरक्षक को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, भिंड में लोकायुक्त की कार्रवाई, जानें पूरा मामला

मप्र में लोकायुक्त की लगातार कार्रवाई के बावजूद रिश्वतखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में बुधवार को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने भिंड जिले के मालनपुर थाने में दबिश दी। यहां एक प्रधान आरक्षक को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। प्रधान आरक्षक ने धारा 307 के मामले से नाम हटाने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

ये भी पढ़ें: जल संसाधन विभाग के बाबू को 35 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, दतिया में लोकायुक्त की कार्रवाई; बिल भुगतान के एवज में कार्यपालन यंत्री ने मांगे थे 85 हजार

307 के मामले में नाम हटाने के लिए मांगे रुपए

ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, फरियादी विकास सिंह जाटव ने मंगलवार 17 मई को ग्वालियर लोकायुक्त एसपी कार्यालय में शिकायत की थी कि भिंड जिले के मालनपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष पचौरी ने उससे धारा 307 के एक मामले से बचाने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है।

थाने में घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

ग्वालियर लोकायुक्त ने फरियादी के साथ प्रधान आरक्षक को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। बुधवार को योजना के तहत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम फरियादी विकास के साथ मालनपुर थाने पहुंची। जैसे ही विकास ने प्रधान आरक्षक मनीष पचौरी को रिश्वत की राशि 20 हजार रुपए दी पहले से मौजूद लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। इस कार्रवाई से थाने में हड़कंप मच गया। फिलहाल, लोकायुक्त की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button