Naresh Bhagoria
30 Jan 2026
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह एक बड़ी घटना सामने आई। जेल रोड स्थित महाकाल ऑटोमोबाइल शॉप में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि, वहां मरम्मत के लिए खड़ी 7 कारें कुछ ही मिनटों में धुं-धुं कर जलकर राख हो गईं। हादसे में करीब 35 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
यह ऑटोमोबाइल शॉप जेल रोड पर ट्रूबा कॉलेज के पास स्थित है। घटना सुबह करीब 5:30 बजे हुई, जब आसपास का इलाका पूरी तरह शांत था। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि, मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
शॉप मालिक सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि, घटना के वक्त शॉप के अंदर 5 कारें और बाहर 2 कारें खड़ी थीं। ये सभी गाड़ियां ग्राहकों द्वारा मरम्मत और सर्विसिंग के लिए दी गई थीं। सुबह आग लगने की सूचना मिलते ही सिद्धार्थ मिश्रा तुरंत मौके पर पहुंचे और फायर कंट्रोल रूम को जानकारी दी। इसके बाद गांधीनगर, छोला और बैरागढ़ फायर स्टेशन से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग अपना काम कर चुकी थी और सभी कारें पूरी तरह जल चुकी थीं।
जानकारी के अनुसार, शॉप में कारों के अलावा बड़ी मात्रा में गाड़ियों से जुड़ा सामान, स्पेयर पार्ट्स और उपकरण भी रखे हुए थे। आग की चपेट में आने से यह सारा सामान भी जल गया, जिससे नुकसान की रकम और अधिक बढ़ गई।
सभी जली हुई कारें ग्राहकों की बताई जा रही हैं, जिससे सिर्फ शॉप मालिक को ही नहीं, बल्कि कार मालिकों को भी बड़ा आर्थिक झटका लगा है। कई ग्राहक अपनी कारों की मरम्मत के इंतजार में थे, लेकिन आग ने सब कुछ तबाह कर दिया।
शॉप मालिक सिद्धार्थ मिश्रा ने आग लगने की वजह पर संदेह जताया है। उन्होंने बताया कि, शॉप में छह महीने पहले ही नया इलेक्ट्रिक सिस्टम लगाया गया था, जो पूरी तरह सुरक्षित है। ऐसे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना कम मानी जा रही है।
आग की वजह से शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी जल गए, जिससे अंदर की फुटेज पूरी तरह नष्ट हो गई है। हालांकि, आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर जांच कराने की मांग की गई है। शॉप मालिक ने आशंका जताई है कि यह घटना आगजनी भी हो सकती है।
फिलहाल मामले की जांच निशातपुरा पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि, आग लगने के कारणों की हर एंगल से जांच की जा रही है। आसपास की दुकानों और इमारतों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आग हादसा थी या साजिश।
पुलिस ने बताया कि, फायर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के आधार पर भी जांच आगे बढ़ाई जाएगी। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और शॉप मालिक के बयान दर्ज किए गए हैं।
सुबह-सुबह लगी इस भीषण आग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि, अगर आग कुछ देर और फैलती, तो आसपास की दुकानों और इमारतों को भी बड़ा नुकसान हो सकता था। दमकल विभाग की तत्परता से आग को फैलने से पहले काबू में कर लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़ें: MP Weather Update : लौट आई ठंड... कई जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे, बारिश से 3 दिन तक भीगेगा प्रदेश