Manisha Dhanwani
30 Jan 2026
इंदौर। शहर की पाश टाउनशिप में रहने वाले सेवानिवृत्त जज के फ्लैट से करीब 60 लाख रुपए कीमत के हीरे और सोने के आभूषण चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस जांच में चोरी का आरोपी पड़ोस में रहने वाला युवक निकला, जिसने वारदात स्वीकार करते हुए जेवर बड़े सराफा में औने-पौने दामों पर बेचने और एक कीमती अंगूठी प्रेमिका को गिफ्ट करने की बात कबूल की है।
पुलिस के मुताबिक चोरी निपानिया क्षेत्र स्थित पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप में रहने वाले सेवानिवृत्त जज शशेंद्रसिंह ठाकुर के फ्लैट में हुई। उनकी पत्नी रुचिसिंह ठाकुर, जो डेली कॉलेज में शिक्षिका हैं, ने लसूडिया थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रुचि ने बताया कि 11 जनवरी की सुबह वह रिश्तेदार की सगाई में गई थीं और रात करीब 11 बजे लौटी थीं। उन्होंने सोने और हीरे के आभूषण अलमारी में रखे थे। इसके बाद दंपती दूसरे रिश्तेदार की सगाई में कालानी नगर गए।
25 जनवरी को जब अलमारी खोली गई तो उसमें रखे सभी कीमती आभूषण गायब मिले। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर संदेह पास ही रहने वाले युवक हर्ष पर गया, जो अक्सर उनके घर आता-जाता था और उसकी मां का भी आना-जाना था। इसी भरोसे के चलते दंपती घर की चाबी बाहर ही रख देते थे, जिसकी जानकारी हर्ष को थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि हर्ष ने वारदात के दौरान एमसीबी डाउन कर लाइट और सीसीटीवी कैमरे बंद किए, महज 15 मिनट में जेवर समेटे और फिर लाइट चालू कर फरार हो गया। आरोपी के मोबाइल से चैटिंग और एक अंगूठी की फोटो मिली, जिसे उसने प्रेमिका को गिफ्ट देने की बात स्वीकार की है।
पूछताछ में हर्ष ने बताया कि उसने अधिकांश जेवर बड़े सराफा बाजार में बेच दिए। उसकी निशानदेही पर पुलिस दंपती को सराफा लेकर पहुंची, जहां दिलीप ज्वेलर्स नामक दुकान पर करीब 5 लाख रुपए के जेवर खरीदे जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस आरोपी से अन्य जेवरों और खरीदारों के संबंध में पूछताछ कर रही है।