Manisha Dhanwani
30 Jan 2026
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार सुबह घना कोहरा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। यहां भिंड से ग्वालियर जा रही वैगनआर कार को ग्वालियर से भिंड की ओर जा रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसा महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बरेठा टोल, नेशनल हाईवे-719 पर बंटू ढाबा के पास हुआ। सुबह करीब 6-8 बजे कार भिंड से ग्वालियर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक ग्वालियर से भिंड की दिशा में तेज रफ्तार में आ रहा था। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी केवल 200 से 500 मीटर थी। जैसे ही दोनों वाहन बरेठा टोल के पास पहुंचे जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने मृतकों की पहचान इस प्रकार की-
सौरभ शर्मा पॉलिटेक्निक का पेपर देने के लिए घर से निकले थे। ज्योति यादव अकेली घर से मथुरा जाने के लिए निकली थीं।
हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे झाड़ियों में जा घुसा और चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया, चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। स्थानीय पुलिस ने मर्ग कायम कर दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी है। सड़क पर लगे जाम को पुलिस ने नियंत्रित किया और यातायात बहाल किया। ट्रक का नंबर MP 07 HB 2801 और कार का नंबर MP 07 ZF 5193 है।
स्थानीय लोगों और अधिकारियों के अनुसार, इस मार्ग पर घना कोहरा और तेज रफ्तार वाहन दुर्घटना का मुख्य कारण हैं। पहले भी इसी मार्ग पर कई हादसे हो चुके हैं। पुलिस ने वाहन चालकों से कोहरे में धीमी गति और सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: कारोबारी के बंगले पर डकैतो का धावा: कमरे से बाहर निकल जाते तो बदमाश कर देते दंपति की हत्या