Aakash Waghmare
19 Jan 2026
स्पोर्ट्स डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को 21 जनवरी तक यह स्पष्ट करने के लिए कहा है कि वह 2026 टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा या नहीं और क्या बांग्लादेशी टीम भारत आकर अपने मैच खेलेगी। ESPN क्रिकइन्फो के मुताबिक, यह समय-सीमा शनिवार (17 जनवरी) को ढाका में हुई ICC-BCB बैठक के दौरान तय की गई।
यह एक हफ्ते के भीतर ICC और BCB के बीच दूसरी बैठक थी। बैठक में BCB ने साफ किया कि वह टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहता है, लेकिन भारत में नहीं। बांग्लादेश बोर्ड का कहना है कि भारत में खेलने को लेकर टीम की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं हैं। इसी आधार पर BCB ने सुझाव दिया कि उसके मुकाबले टूर्नामेंट के सह-मेजबान श्रीलंका में कराए जाएं।
हालांकि, ICC अपने रुख पर कायम है। ICC ने स्पष्ट कर दिया है कि वर्ल्ड कप का शेड्यूल बदला नहीं जाएगा और बांग्लादेश को ग्रुप-C में ही भारत में अपने निर्धारित मुकाबले खेलने होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ICC अब अंतिम फैसला BCB पर छोड़ रही है। यदि बांग्लादेश भारत में खेलने से इनकार करता है, तो ICC उसकी जगह किसी अन्य टीम को टूर्नामेंट में शामिल कर सकती है। मौजूदा अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को बांग्लादेश के विकल्प के रूप में सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
आईपीएल से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है। बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की घटनाओं के बीच BCCI ने मुस्तफिजुर को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद 3 जनवरी को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने BCCI के निर्देश पर उन्हें टीम से बाहर कर दिया।
इस फैसले से बांग्लादेश सरकार नाराज हो गई। प्रतिक्रिया में बांग्लादेश में आईपीएल मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी गई। इतना ही नहीं, खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए बांग्लादेश ने 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों के वेन्यू बदलने की मांग भी ICC के सामने रखी। यह मामला अब क्रिकेट से आगे बढ़कर कूटनीतिक तनाव का रूप लेता दिख रहा है।
ग्रुप बदलने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की मांग को भी ICC ने खारिज कर दिया है। 17 जनवरी को हुई बैठक में BCB ने यह प्रस्ताव रखा था, लेकिन ICC ने साफ इनकार कर दिया। साथ ही ICC ने बांग्लादेश बोर्ड को भरोसा दिलाया कि भारत में खेलने को लेकर बांग्लादेशी टीम को किसी तरह का विशेष सुरक्षा खतरा नहीं है।
बैठक में BCB ने ग्रुप-C की बजाय ग्रुप-B में शामिल किए जाने की मांग की थी। बांग्लादेश बोर्ड का तर्क था कि ग्रुप बदलने की स्थिति में टीम को अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने का मौका मिलेगा, जिससे यात्रा और सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं काफी हद तक कम हो सकती हैं। हालांकि, ICC ने टूर्नामेंट के शेड्यूल और ग्रुप व्यवस्था में किसी भी तरह के बदलाव से इनकार कर दिया है।