Priyanshi Soni
25 Oct 2025
Peoples Reporter
25 Oct 2025
Priyanshi Soni
25 Oct 2025
Shivani Gupta
24 Oct 2025
Mithilesh Yadav
24 Oct 2025
इंदौर में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की दो महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। दोनों ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू रुकी हुई थी। जब को किसी कार्य से होटल से बाहर गई तो कुछ दूरी पर दोनों का एक बाइक सवार ने पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया । घटना के बाद सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमेंस द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है।
घटना गुरुवार सुबह 11:00 बजे खजराना रोड की बताई जा रही है, जब दो महिला क्रिकेटर होटल से किसी जरूरी काम से होटल से निकलकर कहीं जा रही थी। तभी होटल से 500 मीटर दूर खजराना रोड की और सफेद शर्ट और काली टोपी में बाइक सवार लंबे समय से उनका पीछा कर रहा था। महिला क्रिकेटरों को गलत तरीके से उसने छूने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों ऑस्ट्रेलिया महिला सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमेंस से संपर्क किया। सुरक्षा महिला अधिकारी के पास जैसे ही लाइव लोकेशन भेजी और सॉस के माध्यम से डैनी से सिमेंस बातचीत कर घटना विस्तार से बताई जिसके बाद सुरक्षा अधिकारी द्वारा तुरंत पुलिस से संपर्क किया गया।
ऑस्ट्रेलिया की महिला सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस ने पुलिस को यह बताया कि लाइव लोकेशन के साथ जैसे ही उन्हें मोबाइल पर सॉस(sos) द्वारा नोटिफिकेशन मिला तो वह समझ गई कि यह मैसेज आपातकालीन स्थिति का का होता है तुरंत पूरी घटना और जो व्यक्ति दोनों महिला क्रिकेटरों का पीछा कर रहे बाइक सवार के जानकारी पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी हिमानी मिश्रा और सी निधि रघुवंशी खिलाड़ियों से मिली और तुरंत एफआईआर दर्ज कि।
आरोपी की पहचान होटल और सड़क के सीसीटीवी फुटेज से हुई। कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस की चार टीमें – विजयनगर, एमआइजी, खजराना, परदेशीपुरा और कनाडिया थानों की – गठित की गईं। रातभर करीब 250 कैमरों के फुटेज खंगाले गए, तब जाकर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी संभव हुई।।इस घटना ने पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा तैयारियों की पोल खोल दी है। रेडिसन ब्लू जैसे हाई-प्रोफाइल होटल में ठहरी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए न तो कोई महिला सुरक्षा अधिकारी तैनात थी और न ही पैदल निकलने पर सुरक्षा एस्कॉर्ट का इंतजाम किया गया था।।पुलिस आयुक्त ने घटना के बाद विजयनगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल और इंटेलिजेंस यूनिट के अफसरों की कड़ी फटकार लगाई। यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ कि इतनी संवेदनशील स्थिति में खिलाड़ियों को बिना सुरक्षा पैदल जाने की अनुमति कैसे दी गई।