Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
अशोकनगर में रविवार को हुई लगातार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे यातायात ठप हो गया और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पिपरई क्षेत्र के देसाईखेड़ा गांव में एक कार बारिश से बने गड्ढे में गिरकर पानी में डूब गई, जिसमें तीन लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की तत्परता से तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
देसाईखेड़ा गांव में सड़कों पर जमा पानी और गड्ढों के कारण एक कार असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गई और पूरी तरह से पानी में डूब गई। घटना के समय कार में तीन लोग मौजूद थे। आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाद में कार को भी निकालने की कोशिश की गई। यह घटना स्थानीय प्रशासन की जल निकासी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।
भारी बारिश के चलते अशोकनगर-पिपरई मार्ग पर स्थित कजराई पुल पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। इसी प्रकार, सावन गांव की पुलिया पर भी पानी आ जाने से राजपुर-अशोकनगर मार्ग का संपर्क कट गया है। इससे ग्रामीणों की दिनचर्या पर व्यापक असर पड़ा है।
जिले में लगातार हो रही बारिश का असर जलाशयों पर भी पड़ा है। अमाही तालाब पूरी तरह भर चुका है, जबकि ऊपरी इलाकों में हो रही बारिश के कारण चंदेरी स्थित एमपी-यूपी बॉर्डर पर बने राजघाट बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। जलस्तर नियंत्रण के लिए रविवार दोपहर राजघाट डैम के चार गेट खोल दिए गए, जिससे लगभग 30,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
बारिश का सबसे बड़ा असर शहर के व्यापारिक केंद्रों में भी देखा गया। शनिवार रात से लगातार बारिश के कारण सब्जी मंडी में पानी भर गया, जिससे व्यापारियों और खरीदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। साथ ही जिले के अन्य क्षेत्रों में बने छोटे पुल-पुलियों पर भी पानी आ गया है, जिससे कई ग्रामीण संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं।