ताजा खबर

कड़ाके की ठंड में स्टेशन पर सो रहे यात्रियों पर डाला पानी: बिस्तर समेट कर भागे लोग, वीडियो वायरल

लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर देर रात सो रहे लोगों पर सफाई कर्मचारियों ने पानी डाल दिया। जिससे कड़ाके की ठंड में बच्चे-महिलाएं कांपने लगे, लेकिन फिर भी सफाई कर्मीं नही माने और लगातार पानी डालते रहे। उन्होंने यात्रियों को वहां से भगा दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्लेटफॉर्म नंबर आठ और नौ का वीडियो

प्लेटफॉर्म नंबर आठ और नौ पर ट्रेन के इंतजार में सो रहे यात्रियों को सफाईकर्मियों ने पानी डालकर जगाया। जिस कंबल को ओढ़कर यात्री सोए थे, वो भी भीग गए। इसके बाद उनको प्लेटफार्म से भगा दिया। इससे उन्हें असुविधा हुई। सफाईकर्मियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म की धुलाई और सफाई के लिए रात में आसानी से काम हो जाता है। दिन में ट्रैफिक के चलते धुलाई नहीं हो पाती है।

यात्रियों को पानी डालकर जगाया

दरअसल प्लेटफॉर्म नंबर 8-9 की तरफ मजार है। यहां से चलने वाली ट्रेन से सफर करने वाले और मजार पर आने वाले अक्सर प्लेटफॉर्म पर रुक जाते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि जब अपनी-अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री स्टेशन पर सो रहे थे तभी रेलवे की तरफ से रात में प्लेटफॉर्म की सफाई की गई और यात्रियों पर पानी डाला गया।

अफसरों ने लगाई सफाईकर्मियों को फटकार

सफाईकर्मीयों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसके बाद अफसरों ने सफाईकर्मियों को फटकारा और ऐसा दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी।

संबंधित खबरें...

Back to top button