ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

GUNA NEWS : प्लेन क्रैश, दोनों पायलट घायल, गुना एयरस्ट्रिप पर हुआ हादसा

गुना। रविवार को गुना एयरस्ट्रिप पर एक विमान हादसे का शिकार हो गया। ये दो सीटर विमान लैंडिंग के दौरान एयर स्ट्रिप पर क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट घायल हो गए। दोनों पायलट को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे की जानकारी लगते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। प्रारंभिक जानकारी में ये सामने आया है कि इस छोटे विमान ने लैंडिंग के दौरान अपना संतुलन खो दिया था, जिस कारण ये एयर स्ट्रिप से फिसलकर झाड़ियों में जाकर पलट गया।

यश एयर के नाम रजिस्टर्ड है विमान

इस प्लेन का रजिस्ट्रेशन नंबर VT-BBB है और यह यश एयर लिमिटेड नाम की कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। यह एक सिंगल इंजन वाला सेसना-152 विमान  है, जो 1983 में निर्मित है। इस विमान में केवल दो ही सीटें थीं। जिसे पायलट और को- पायलट उड़ा रहे थे। इस तरह के विमान का उपयोग प्रशिक्षण के लिए किया जाता है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने जाकर दुर्घटना वाले इलाके को सील कर दिया है। नियम के मुताबिक डीजीसीए की टीम अब आकर इस प्लेन क्रैश की जांच करेगी।

इंजन में खराबी की आशंका

गुना कैंट पुलिस थाने के प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया कि दो सीट वाला सेसना 152 विमान दोपहर करीब डेढ़ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ऐसी आशंका है कि इंजन में खराबी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना से पहले उसने करीब 40 मिनट तक उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि विमान में सवार दो पायलट को चोटें आई हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पायलट को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि यह विमान जांच और रखरखाव के लिए कुछ दिन पहले यहां लाया गया था।

5 महीने के भीतर दूसरी घटना

यह गुना एयरस्ट्रिप पर पांच माह के दौरान हुई दूसरी घटना है।  इससे पहले 6 मार्च को भी एक प्लेन गुना एरोड्रम में क्रैश हो गया था, जिसमें नैंसी मिश्रा नाम की एक पायलट घायल हो गई थीं, जबकि इस छोटे विमान के कई टुकड़े हो गए थे। इस हादसे के बाद गुना एरोड्रम पर मौजूद रेस्क्यू टीम ने विमान में  फंसी पायलट नैंसी मिश्रा को कॉकपिट से बाहर निकाला था। उस समय जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वह भी सिंगल इंजन वाला सेसना- 172 एयरक्राफ्ट था।

हादसे के फोटो और वीडियो

वीडियों देखने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button