
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन क्षेत्र में 32 वर्षीय युवक ने पेट दर्द से राहत पाने के लिए एक चौंकाने वाला कदम उठाया। युवक ने यूट्यूब वीडियो के जरिए ऑपरेशन का तरीका सीखा और फिर मेडिकल स्टोर से आवश्यक सामान खरीदकर घर पर खुद ही अपना ऑपरेशन किया। उसने पेट में 7 सेंटीमीटर का चीरा लगाया और फिर सुई-धागे से सिलाई कर दी।
यूट्यूब पर देखे ऑपरेशन के वीडियो
वृंदावन के सुनरख गांव निवासी राजाबाबू, जिन्होंने बीबीए की पढ़ाई की है और वर्तमान में खेती करते हैं, लंबे समय से पेट दर्द से परेशान थे। उन्होंने कई डॉक्टरों को दिखाया, अल्ट्रासाउंड और अन्य जांचें भी कराईं, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद राजाबाबू ने यूट्यूब पर ऑपरेशन के वीडियो देखे और इंटरनेट पर एनेस्थेसिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद, पास के मेडिकल स्टोर से सर्जिकल ब्लेड, इंजेक्शन और अन्य दवाएं खरीदकर घर पर ही ऑपरेशन करने का निर्णय लिया।
भतीजे ने पहुंचाया अस्पताल
जब ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद राजाबाबू की तबियत बिगड़ी, तो उसने अपने भतीजे को बताया। भतीजे ने उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देखकर हैरानी जताई। डॉक्टरों के मुताबिक, राजाबाबू ने पेट में सात सेंटीमीटर का चीरा लगाया और प्लास्टिक के धागे से 11 टांके लगाए थे। इससे पेट में संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया था।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर
संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर शशिरंजन ने बताया कि युवक ने खुद ऑपरेशन करने के बाद अपनी हालत को और बिगाड़ लिया था। उन्होंने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे खतरनाक कदम उठाने से स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। पेट में संक्रमण भी फैल सकता था।
ये भी पढ़ें- जेल में बेचैन है पति के टुकड़े करने वाली मुस्कान, रातभर सोई नहीं, खाना से भी परहेज, बॉयफ्रेंड से भी अलग होने की टेंशन
One Comment