एंटरटेनमेंट डेस्क। डीपफेक टेक्नोलॉजी के मामले हर दिन गंभीर होते जा रहे हैं। साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद अब कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' के एक सीन से फेक फोटो वायरल हो रही है। साथ ही सारा तेंदुलकर भी इस डीपफेक का शिकार हो गईं हैं। सारा की डीपफेक फोटो वायरल के बाद से सोशल मीडिया पर लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। लोग इसे तकनीक का गलत इस्तेमाल बता रहे हैं।
कटरीना कैफ आई डीपफेक के शिकंजे में...
हाल ही में टाइगर 3 के लिए टॉवेल फाइट सीन का बिहाइंड द शूट एक फोटो वायरल हो रहा था। इसी फोटो को अब मोर्फ्ड कर दिया गया है। जिससे अब कटरीना कैफ भी डीपफेक के शिकंजे में आ गई हैं। किसी ने डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ के ‘टॉवेल सीन’ में उन्हें टॉवेल की जगह व्हाइट डीप प्लंजिंग नेकलाइन टॉप पहना दिया। जिसमें उनका क्लीवेज डीपली दिख रहा है। अब एक्ट्रेस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
सारा तेंदुलकर भी हईं डीपफेक का शिकार
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की भी एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस फोटो में वे शुभमन गिल के साथ नजर आ रही हैं। लेकिन, इस फोटो को डीपफेक टेक्नोलॉजी की हेल्प से इडिट किया गया है।
सारा की वायरल तस्वीर का सच
दरअसल, सारा तेंदुलकर ने ये तस्वीर भाई अर्जुन तेंदुलकर के साथ 24 सिंतबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट की थीं। इसे अब सोशल मीडिया पर मॉर्फ्ड कर वायरल किया जाने लगा। असल तस्वीर में अर्जुन तेंदुलकर सारा के बगल में रखी कुर्सी पर बैठे हैं और उन्होंने भाई को प्यार से गले लगाया हुआ है। वहीं फेक तस्वीर में अर्जुन के चेहरे पर शुभमन का चेहरा लगा दिया गया है। वैसे इस AI Deepfake इमेज को लेकर न तो सारा और न ही शुभमन ने कोई रिएक्शन दिया है।
रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो
बीते दिनों में रश्मिका का AI Deepfake वीडियो वायरल हुआ था। इसमें किसी और के चहरे को रश्मिका मंदाना के चेहरे की तस्वीर से रिप्लेस कर दिया गया था। ओरिजनल वीडियो जारा पटेल नाम की लड़की का है, जिसे डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से वीडियो में छेड़छाड़ कर वायरल कर दिया गया था। रश्मिका मंदाना ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे "बेहद डरावना" बताया था। साथ ही बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने भी इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
[caption id="attachment_94428" align="aligncenter" width="600"]

डीपफेक स्कैंडल के बाद जारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया।[/caption]
क्या होता है डीपफेक
डीपफेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नकली मीडिया कंटेंट बनाने के लिए होता है। वीडियो और अन्य डिजिटल कंटेंट में चेहरों की अदला-बदली करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से फेक इमेज से लेकर फेक वीडियो और ऑडियो भी बनाया जा सकता है।
रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट
रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में वे रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगीं। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है।
(इनपुट- सोनाली राय)
ये भी पढ़ें- डीपफेक वीडियो स्कैंडल – असली लड़की “जारा” आई सामने, बोली – “मैं महिलाओं और लड़कियों के भविष्य को लेकर चिंतित, रश्मिका को मिला बॉलीवुड का साथ
ये भी पढ़ें- AI का मिस-यूज : रश्मिका का डीपफेक वीडियो वायरल, मंदाना के सपोर्ट में आई इंडस्ट्री; जानिए BIG-B और केंद्र सरकार का रिएक्शन