ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

AI का मिस-यूज : रश्मिका का डीपफेक वीडियो वायरल, मंदाना के सपोर्ट में आई इंडस्ट्री; जानिए BIG-B और केंद्र सरकार का रिएक्शन

एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली रश्मिका मंदाना इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। इसकी वजह केवल उनकी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ नहीं है, बल्कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा एक डीपफेक वीडियो भी है। जिसे लेकर फैंस के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लीगल एक्शन की डिमांड की है।

वायरल हुआ रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो

दरअसल, शुक्रवार को रश्मिका मंदाना का एक एडिटेड वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। क्लिप में देखा जा सकता है कि, रश्मिका मंदाना जैसी दिखने वाली एक लड़की ब्लैक कलर के डीप नेक जिम वियर में लिफ्ट के अंदर से आई। जिसमें वह काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है। इसको देखने के बाद एक बार के लिए कोई भी भरोसा कर लेगा कि ये रश्मिका मंदाना का ही वीडियो है। हालांकि, यह वीडियो एक्ट्रेस का नहीं है।

रश्मिका नहीं तो कौन है वीडियो में दिख रही लड़की

रश्मिका मंदाना के नाम से वायरल हो रहा यह वीडियो जारा पटेल नाम की एक लड़की का है। AI की डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से वीडियो में जारा पटेल की जगह रश्मिका मंदाना का फेस लगा दिया गया है। ब्रिटिश-इंडियन गर्ल जारा पटेल इंस्टा पर काफी एक्टिव हैं और उनके 432K फॉलोअर्स हैं।

फेक वीडियो देख भड़के बिग बी

रश्मिका के इस डीपफेक वीडियो के वायरल होने पर अमिताभ बच्चन ने भी नाराजगी जताई है। बिग बी ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, इस वीडियो के खिलाफ लीगल एक्शन होना चाहिए। अमिताभ ने वायरल वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “हां, यह कानूनी रूप से स्ट्रॉन्ग केस है।”

इसके साथ ही जारा पटेल का ओरिजिनल वीडियो भी शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने ‘इनफॉर्मेशन’ लिखा है।

केंद्र सरकार ने किया रश्मिका का सपोर्ट

केंद्र सरकार भी अब मंदाना के सपोर्ट में आ गई है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, पीएम नरेंद्र मोदी जी की सरकार इंटरनेट का उपयोग करने वाले सभी डिजिटल नागरिकों की सुरक्षा और विश्वास को सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।” उन्होंने आगे बोला, कि गलत सूचनाओं के इन खतरनाक और हानिकारक रूपों के प्लेटफॉर्म से हमें निपटने की जरूरत है।

क्या होता है डीपफेक

डीपफेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नकली मीडिया कंटेंट बनाने के लिए होता है। वीडियो और अन्य डिजिटल कंटेंट में चेहरों की अदला-बदली करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से फेक इमेज से लेकर फेक वीडियो और ऑडियो भी बनाया जा सकता है।

रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट

रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में वे रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगीं। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- बेशर्मी की सारी हदें पार… लाइट्स ऑफ होने के बाद ईशा और समर्थ हुए इंटीमेट, सामने आया ये VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button