Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है। इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों, आकाश और आनंद ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने कबूलनामे से इनकार कर दिया है। मेघालय पुलिस के अनुसार, दोनों ने पहले हत्या में अपनी मिलीभगत स्वीकार की थी, लेकिन अब मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने से चुप्पी साध ली है।
अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार-
मेघालय पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें सोनम, राज कुशवाहा, तीन किराए के हत्यारे, और सबूत नष्ट करने के आरोप में तीन अन्य शामिल हैं। शुरुआती जांच में आकाश और आनंद ने हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार की थी और पुलिस के सामने अपराध की पूरी कहानी बयान की थी। हालांकि, 26 जून को मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने पर दोनों ने अपने बयानों से पलटते हुए कोई भी कबूलनामा देने से इनकार कर दिया। शिलांग शहर के पुलिस अधीक्षक हरबर्ट पिनियाड खारकोंगोर राजा हत्याकांड की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी चुप रहे और गुरुवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने पर कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “हमने (पांच) आरोपियों में से केवल दो को मजिस्ट्रेट के पास भेजा। वे कोई बयान नहीं देना चाहते थे। हमारे पास उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। हम एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) रिपोर्ट का भी इंतजार कर रहे हैं।
शिलांग पुलिस बुधवार को हुई इंदौर से रवाना –
ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में आखिरकार शिलांग पुलिस इंदौर से रवाना हो गई। हालांकि इससे पहले शिलांग पुलिस ने उस पिस्टल को बरामद कर लिया जिसके लिए खासतौर पर वह इंदौर आई थी। परसों तक शिलांग पुलिस को गुमराह कर रहे प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को जैसे ही फ्लैट मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर के सामने बैठाया वह टूट गया और सच्चाई उगल दी कि दोनों ने ही मिलकर पिस्टल को एबी रोड पर स्थित इंडस्ट्री हॉउस के पीछे एक थैली में रखने के बाद उसमें ईंट भरकर फेंका था। पुलिस ने सिलोम की कार से पांच लाख में से पचास हजार रुपए भी जब्त कर लिए हैं।