इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

खंडवा : एक साथ जलीं 8 चिताएं, बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि, कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत

खंडवा। गुरुवार को कोंडावत गांव के एक कुएं में सफाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने के कारण 8 लोगों की जान चली गई थी। शुक्रवार सुबह एक साथ 8 चिताएं जलीं तो मुक्तिधाम में मौजूद कोई भी शख्स अपने आंसू नहीं रोक सका। मृतकों के अंतिम संस्कार में गांववासियों और आसपास के इलाके के लोग शामिल हुए और इस दर्दनाक घटना से सभी का दिल भारी हो गया।

बेटी ने किया पिता का अंतिम संस्कार

कोंडावत गांव के मुक्तिधाम में शुक्रवार सुबह एक साथ 8 चिताओं को जलता देख वहां मौजूद लोग अपनी भावनाओं को नहीं रोक सके। विशेष रूप से उस बेटी का चेहरा सबकी आंखों में छा गया, जिसने अपने पिता को मुखाग्नि दी। यह दृश्य सभी को भावुक कर गया और गांववासियों ने एकजुट होकर इस दुखद घड़ी में परिवार के साथ शोक व्यक्त किया। यह हादसा कोंडावत गांव के लिए एक गहरी और अविस्मरणीय चोट छोड़ गया है, जिसे वहां के लोग लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे।

कुएं में सफाई के दौरान हुई घटना

गुरुवार शाम कोंडावत गांव में गणगौर विसर्जन के लिए सफाई करने के दौरान अर्जुन पटेल नामक युवक कुएं में उतरा था। वह जहरीली गैस से बेहोश होकर कुएं में जमा दलदल में डूब गया। उसे बचाने के प्रयास में एक के बाद एक सात और लोग कुएं में उतरे। इन सभी की मौत भी जहरीली गैस के कारण दम घुटने से हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई और आसपास के गांवों से भी लोग मौके पर पहुंचे।

तीन घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना के बाद प्रशासन और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जो लगभग तीन घंटे तक चला। कुएं से सभी 8 शवों को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल भेजा गया। रात 12 बजे तक डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की। शुक्रवार सुबह, सभी शवों को अलग-अलग वाहनों में गांव लाया गया, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी गई और फिर मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

आर्थिक मदद का ऐलान

मध्यप्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। प्रशासन ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है, ताकि इस कठिन समय में उनकी मदद की जा सके।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी BIMSTEC समिट को आज करेंगे संबोधित, बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर से हो सकती है द्विपक्षीय बातचीत

संबंधित खबरें...

Back to top button