
आष्टा। सीहोर जिले की आष्टा तहसील में सोमवार को मौसम बदलने के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। क्षेत्र में हवा-आंधी के साथ बारिश हुई, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने 3 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि अन्य 5 मजदूर झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। घटना के वक्त सभी ग्रामीण खेतों में सोयाबीन काट रहे थे।
खेत पर सोयाबीन काट रहे थे 8 मजदूर
जानकारी के मुताबिक, ये दर्दनाक घटना आष्टा तहसील की कोठरी नगर परिषद की है। जहां खेत पर सोयाबीन काट रहे 8 मजदूर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिसमें दिनेश पिता देवी सिंह (60), सीमा पति बाबूलाल, सलोनी पिता लक्ष्मी नारायण (28) की मौत हो गई है। जबकि रवीना पति दिनेश (30), जलता पति रमेश सेन (45), गुलाब बाई पति देव सिंह (60), सावित्री बाई पति लक्ष्मीनारायण, अरुणा पति देवराज (40) घायल हो गए। ये सभी कोठरी गांव के रहवासी हैं।
दो की हालत गंभीर, सीहोर किया रेफर
इधर, 2 मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल सीहोर रेफर किया गया है। बाकी मजदूरों का आष्टा सिविल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीम स्वाति उपाध्याय स्वामी, तहसीलदार पंकज पवैया, एसडीओपी आकाश आमलकर अस्पताल पहुंचे और मजदूरों के परिजनों से मुलाकात कर घटना के संबंध में जानकारी ली। अस्पताल पर अधिकारियों ने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, पुलिस मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
4-4 लाख की आर्थिक सहायता
वहीं आष्टा शहर एसडीएम स्वाति उपाध्याय मिश्रा ने बताया कि शासन की ओर से तीनों मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News : राजनांदगांव में आसमानी आफत का कहर, बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत