ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : चोरी का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख के गहने और नकदी बरामद

भोपाल। राजधानी के टीलाजमालपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चंद घंटों में चोरी के मामले का पर्दाफाश किया। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से चोरी किए गए 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद की गई है।

शादी में गया था परिवार

दरअसल, 17 नवंबर की रात फरियादी लता सिरमोरिया और उनके पति घर में ताला लगाकर शादी में गए थे। 18 नवंबर की सुबह जब वे वापस लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। गोदरेज की अलमारी का लॉकर तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर लिए गए हैं। इसकी शिकायत उन्होंने टीलाजमालपुरा थाने में दर्ज कराई।

पूछताछ में स्वीकार की चोरी

पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी सरिता बर्मन और उनकी टीम ने अपराधियों की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और संदिग्धों पर नज़र रखी। संदेह के आधार पर अजहर अली और सरवर अली को हिरासत में लिया गया। सख्त पूछताछ के बाद दोनों ने चोरी की बात स्वीकार की। आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण और नकदी बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमती 5 लाख रुपए हैं।

बरामद सामान

  • सोने के मंगलसूत्र, कड़े, झुमकी और चेन
  • चांदी के पायल, करधन और सिक्के
  • नकद 5,000 रुपए
  • कुल 5 लाख रुपए का माल बरामद

ये भी पढ़ें- Guna News : शराब पीने को लेकर युवक हत्या, आरोपी को जंगल से किया गिरफ्तार, कुल्हाड़ी से किया था हमला

संबंधित खबरें...

Back to top button