Shivani Gupta
24 Oct 2025
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को भारतीय डाक विभाग की ओर से 17वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया। न्यू मार्केट स्थित समन्वय भवन में हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न केंद्रीय विभागों और उपक्रमों के 179 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। वहीं, देशभर में कुल 51,000 युवाओं को स्थाई नौकरी के अवसर मिले। कार्यक्रम में सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी, विधायक रामेश्वर शर्मा और महापौर मालती राय शामिल हुए।
चयनित अभ्यर्थियों को भारतीय डाक विभाग, रेलवे, बैंकिंग सेक्टर, सुरक्षा विभाग, AIIMS और अन्य केंद्रीय उपक्रमों में नियुक्त किया गया। कुछ विभागों में चयन मेरिट के आधार पर हुआ, जबकि बैंकिंग सेक्टर जैसी नौकरियों में चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पर आधारित रही। इस मेले का उद्देश्य युवाओं को सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार के अवसरों से जोड़ना था ताकि वे आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। इस कार्यक्रम के दौरान कई दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए, जिससे यह आयोजन सामाजिक समावेशिता का प्रतीक बन गया।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह ने किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा- यह दिवाली देश के 51 हजार युवाओं के लिए नई रोशनी लेकर आई है। उत्सवों के बीच पक्की नौकरी मिलना यानी उत्सव की डबल खुशी है। आज आपको सिर्फ सरकार की नौकरी नहीं मिली, बल्कि राष्ट्रीय सेवा में सक्रिय योगदान का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें ईमानदारी और सेवा भावना के साथ देश के विकास में भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने ‘नागरिक देवो भव:’ मंत्र को याद दिलाते हुए कहा कि हर कर्मचारी को नागरिकों के जीवन में उपयोगी बनने का प्रयास करना चाहिए।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ‘प्रतिभा सेतु पोर्टल’ का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि जो उम्मीदवार UPSC की फाइनल सूची तक पहुंचते हैं, लेकिन चयनित नहीं हो पाते, उन्हें अब इस पोर्टल के माध्यम से निजी या सरकारी संस्थाओं में काम करने का अवसर मिल सकेगा। संस्थान इन युवाओं को बुलाकर इंटरव्यू और नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कदम भारत के युवाओं की प्रतिभा का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करेगा।
प्रधानमंत्री ने बताया कि हाल ही में ब्रिटेन, ब्राजील, सिंगापुर, कोरिया और कनाडा जैसे देशों के साथ भारत ने निवेश साझेदारी और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किए हैं। इन समझौतों से MSME और क्लीन एनर्जी सेक्टर में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और भारतीय युवाओं को ग्लोबल प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में 20 लाख से अधिक लंबित प्रमोशन को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा- सरकारी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को मिशन मोड में चलाया जाएगा, ताकि तय समयसीमा का पालन हो, पारदर्शिता बनी रहे और युवाओं का सिस्टम पर भरोसा बढ़े।
रोजगार मेले में नियुक्त अभ्यर्थियों में उत्साह और खुशी का माहौल रहा। एसबीआई में नियुक्त दृष्टिबाधित नीरज शर्मा ने बताया- पहले मैं दूसरों से मदद की उम्मीद करता था, अब लोग मुझसे उम्मीद करते हैं कि मैं उनकी मदद करूं। यह मेरे जीवन का सबसे उजला दिन है। वहीं, डाक विभाग में एबीएम की पोस्ट पर चयनित रचना ने कहा- इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। चयन 10वीं के अंकों के आधार पर होता है। चयन के बाद 3 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है, जिसके बाद पदभार संभाला जाता है।