पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। तटरक्षक जहाज 'अंकित' ने शनिवार रात अरब सागर में अपने ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी नाव 'यासीन' को पकड़ा है। इस नाव में चालक दल के साथ 10 पाकिस्तानी सवार थे। पाकिस्तानी नाव भारतीय जलक्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी।
ये भी पढ़ें: Prakash Parv पर PM Modi का बड़ा एलान, हर साल 26 दिसंबर को मनाया जाएगा ‘वीर बाल दिवस’
https://twitter.com/ANI/status/1480068107838365696
2 टन मछली और 600 लीटर ईंधन बरामद
भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी नाव भारतीय जल क्षेत्र के अंदर छह से सात मील की दूरी में प्रवेश कर चुकी थी। जैसे ही भारतीय तटरक्षक जहाज को पाकिस्तानी नाव ने देखा वे वापस भागने लगे, जिसके बाद तटरक्षकों कार्रवाई करते हुए नाव को पकड़ा। नाव से अब तक 2 टन मछली और 600 लीटर ईंधन बरामद किया गया है। पोरबंदर पहुंचने के बाद आगे की पूछताछ की जाएगी।
ये भी पढ़ें: CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान : बोले- कोरोना एक चिंता का विषय है, लेकिन घबराने की बात नहीं