राष्ट्रीय

CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान : बोले- कोरोना एक चिंता का विषय है, लेकिन घबराने की बात नहीं

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में कोरोना से ठीक होकर वापस काम पर लौटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। ये एक चिंता का विषय तो है लेकिन घबराने की बात नहीं है।

इस लहर में मौत कम : CM

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पिछली लहर के मुकाबले इस बार की कोविड लहर में मृत्यु कम हो रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत भी कम पड़ रही है।

क्या लॉकडाउन लगेगा ?

सीएम ने दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर कहा, कई लोग पूछ रहे हैं कि लॉकडाउन लगेगा?, मैं कहना चाहता हूं कि अभी दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है। उन्होंने जनता से कहा कि अगर आप लोग मास्क पहनेंगे तो लॉकडाउन नहीं लगेगा। जब भी घर से निकलेंगे मास्क जरूर लगा कर निकलें। जरूरी ना हो तो घर से ना निकलें।

‘केंद्र से हमें मिला रहा पूरा सहयोग’

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल DDMA की दोबारा मीटिंग है। उस मीटिंग में हम विशेषज्ञों के साथ फिर से स्थिति का जायजा लेंगे कि और क्या-क्या करने की जरूरत है। केंद्र से भी हमें पूरा सहयोग मिल रहा है।

‘वैक्सीन से जान का खतरा कम’

सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाया है, वे वैक्सीन जरूर लगवा लें। वैक्सीन का मतलब ये नहीं है कि आप संक्रमित नहीं होंगे। लेकिन समय से वैक्सीन लगवाने से आपकी जान के ऊपर खतरा कम हो जाता है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button