Priyanshi Soni
16 Oct 2025
नई दिल्ली। भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी जोहो मेल की पॉपुलेरिटी बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जोहो मेल पर शिफ्ट हुए थे। अब इसके बाद एक और बड़ा फैसला आया है। दरअसल पीएमओ कार्यालय सहित 12 लाख केंद्रीय कर्मचारी के ईमेल भी अब जोहो पर शिफ्ट हो गए हैं।
कई केंद्रीय मंत्रियों ने अपने निजी उपयोग के लिए जोहो की ईमेल सर्विस का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। जहां अभी हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपना निजी ईमेल अकाउंट जोहो मेल पर शिफ्ट करने की जानकारी दी थी। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि भविष्य के सभी जरूरी काम इसी ईमेल आईडी पर किए जाएंगे। इससे पहले केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों की ईमेल आईडी नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) पर शिफ्ट थी।
बता दें जोहो मेल पूरी तरह से भारतीय कंपनी Zoho कॉर्पोरेशन का ईमेल क्लाइंट है। इसे जोहो के फाउंडर श्रीधर वेंबु ने बनाया है। यह एक एड-फ्री प्लेटफॉर्म है जो व्यक्तिगत और बिजनेस दोनों यूजर्स को सर्विसेज देता है। कंपनी का दावा है कि इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से डेटा सुरक्षित रहता है और किसी भी जानकारी को विज्ञापनदाताओं के साथ शेयर नहीं किया जाता। वहीं इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को पर्सनल, बिजनेस और प्रमोशनल ईमेल्स के लिए कई सुविधाएं मिलेती है। जिनमें अलग-अलग टैब, कैलेंडर, नोट्स और कॉन्टैक्ट्स जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
इसके अलावा हाल ही में जोहो ने अपना मैसेजिंग ऐप Arattai लॉन्च किया था, जिसके बाद इंडियन टेक्नोलॉजी सुर्खियों में आ गई। दरअसल जोहो के फाउंडर श्रीधर वेंबु लगातार अपने स्वदेशी प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते रहे हैं। Arattai तमिल भाषा का शब्द है, जिसका मतलब बातचीत होता है। यूजर्स के लिए इस एप में ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं, साथ ही इसमें कोट का भी फीचर है।
जोहो ने अन्य कई सॉफ्टवेयर और एप्स भी बनाएं हैं। वर्तमान में जोहो के 50 से ज्यादा क्लाउड-बेस्ड सॉफ्टवेयर को, 180 से ज्यादा देशों में 1 करोड़ से ज्यादा आबादी इस्तेमाल कर रही है। अभी इसका सबसे ज्यादा यूज ईमेल, अकाउंटिंग, CRM और HR मैनेजमेंट जैसे सेक्टर में हो रहा है।