
पन्ना। बुंदेलखंड के लोग आज भी पुरानी रीति रिवाज से देवी देवताओं को प्रसन्न करने पर विश्वास करते हैं। कुछ ऐसा ही मामला आज ग्राम केवतपुर में देखने को मिला जहां माता के मंदिर में युवक ने अपनी गर्दन काट ली, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।
माता को शीश चढ़ाने की कोशिश
बता दें की अजयगढ़ के धरमपुर थाना अंर्गक्त ग्राम पंचायत भखुरी के एक युवक के द्वारा धारदार हथियार से अपनी गर्दन काटकर माता को चढ़ाने की कोशिश की है। अजयगढ़ के ग्राम पंचायत भखुरी निवाशी राजकुमार यादव पिता प्रभु यादव जो नवरात्रि में 9 दिनों से व्रत था। माता की भक्ति में मग्न होकर शुक्रवार सुबह ग्राम भखुरी के पास ही स्थित बिजासन माता मंदिर में जाकर प्रसाद चढ़ाने के बाद माता को प्रसन्न करने के लिए धारदार हथियार से अपनी गर्दन काट ली। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
गांव के लोग कर रहे थे पूजा-अर्चना
इस दौरान यहां आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग दर्शन करने पहुंचे थे। सभी लोग पूजा-अर्चना कर रहे थे। घायल युवक को पुलिस व श्रद्धालुओं की सहायता से अजयगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बतादें कि इसके पूर्व लगभग 50 वर्ष पूर्व महादेव बसोर नामक व्यक्ति के द्वारा भी अपनी गर्दन को चढ़ाया गया था।
(इनपुट-संदीप विश्वकर्मा)