खबरें ज़रा हटके

रोमांटिक हुई पत्नी, मगर आलसी पति उठा तक नहीं… देखें Viral Video

सोशल मीडिया पर गाहे-बगाहे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। फिर चाहे लाल साड़ी पहने कोई हसीना खतरनाक सांपों को पकड़ती हो, किसी लड़की की सुरीली आवाज ने मन मोह लिया हो या फिर दुकान में कपड़े दिखाते हुए ‘So beautiful, So elegant.. Just looking like a wow’ कहते हुए इंटरनेट पर छा जाने वाली महिला। समाज में अब इसका खास असर भी होता है जहां आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी तक वायरल वीडियो की नकल करते नजर आते हैं।

आज हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं, उसमें एक महिला कातिलाना डांस करती तो नजर आ रही है। लेकिन सोफे पर बैठे उसके पति का उस पर फिदा होना तो दूर, वह सोफे से टस से मस नहीं होता। महिला के डांस से ज्यादा उसके पति की हरकत सोशल मीडिया पर वायरल है। लोगों ने कहा कि शायद पति का मूड ठीक नहीं है।

‘काटे नहीं कटते दिन ये रात’ पर किया डांस

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @shivanisoni_ss  ने शेयर किया है। वायरल वीडियो में एक शख्स काली गंजी और शॉर्ट्स में सोफे पर बैठा हुआ है। उसके हावभाव से लग रहा है मानो वो उदास है। तभी उसके सामने उसकी पत्नी आती है। पीली साड़ी और गीले बालों में उसकी पत्नी जैसे सीधे बाथरूम से निकलकर आ रही हो। इसके बाद वह मिस्टर इंडिया फिल्म के गाने ‘काटे नहीं कटते दिन ये रात’ पर रोमांटिक अंदाज में डांस करती है।

इन सबके बीच पति को कोई फर्क नहीं पड़ता और न ही इसे लेकर वो कोई रिएक्शन देता है। यहां तक कि पत्नी गाने के बोल के साथ ‘आई लव यू’ भी कहती है लेकिन तब भी वो किसी तरह से पत्नी में इंटरेस्ट नहीं दिखाता। वीडियो को लगभग 18 लाख बार देखा जा चुका है।

देखें VIDEO…

नेटिजेंस ने दी प्रतिक्रिया

वायरल हो रहे इस वीडियो पर नेटिजेंस धड़ाधड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बहुत से इंस्टा यूजर वीडियो में मौज लेते नजर आए। एक यूजर ने कहा कि शादी के 15 साल बाद यही होता है। वहीं, पति के सिर पर कम बाल होने पर एक एक यूजर ने लिखा, अंकल आपके सर पर कम बाल हैं तो आप आदिवासी तेल क्यों नहीं ट्राई करते।

ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO : साड़ी में नजर आती हसीना के जलवे बेकाबू, लेकिन नाग-नागिन को करती है काबू

संबंधित खबरें...

Back to top button