इंदौरग्वालियरजबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

सोनम ने क्यों करवाई राजा की हत्या? अब तक नहीं हुई कहानी साफ ,भाई का कहना नार्को टेस्ट हो!

इंदौर — राजा रघुवंशी हत्याकांड में परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान राजा के भाई ने आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की। राजा के भाई सचिन रघुवंशी के नेतृत्व में इंदौर में आयोजित कैंडल मार्च में लोगों ने हिस्सा लिया और राजा के लिए न्याय की मांग की। सचिन ने कहा कि वह राजा को न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजा की आत्मा की शांति के लिए इस मार्च का आयोजन किया जा रहा है। वहीं राजा के दूसरे भाई विपिन रघुवंशी ने आरोपी सोनम व उसके अन्य साथियों के बयानों को लेकर सवाल खड़े किए। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्तियारन पत्नी सोनम उसके आशिक राज और उसके साथियों से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है।अब तक की पूछताछ में पूरे मामले को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है कि राजा के हत्या करने वाले सभी आरोपियों ने ना गवाह, ना सबूत छोड़ने की प्लानिंग की थी।

नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए –

उन्होंने कहा कि सोनम और उसका साथी राज पुलिस को गुमराह कर रहे हैं। इसलिए उनका नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए। विपिन ने मामले में सोनम के माता-पिता की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और कहा कि उसके माता-पिता से भी पूछताछ की जानी चाहिए। मेघालय के भाजपा अध्यक्ष रिकमन जी मोमिन ने हत्याकांड को लेकर राज्य को दोष देने वालों की निंदा की और माफी की मांग की।

राज की दोनों बहनें उसे राखी बांधती –


इधर पुलिस ने आरोपियों की जानकारी निकाल तो पता चला कि आरोपी विशाल चौहान को राज कुशवाह से नजदीकियां होने के कारण राज की दोनों बहनें उसे राखी बांधती हैं। विशाल उप्र के ललितपुर का रहने वाला है और यहां राज के घर के नजदीक नंदबाग इलाके में ही रहता है। वह रेपिडो बाइक चलाता है। राज ने विशाल को सोनम से अपने प्रेम संबंध के बारे में काफी पहले ही जानकारी दे दी थी।तीसरा आरोपी आकाश सियागंज में मजदूरी करता है। वह भी न्यू नंदबाग इलाके में ही रहता है। आकाश भी उप्र के ललितपुर का रहने वाला है, इस वजह से वह विशाल को जानता था। विशाल की वजह से ही उसकी राज कुशवाह से पहचान हुई थी।राज यूपी से कुछ साल पहले काम के सिलसिले में इंदौर आया था। वह पहले गोविंद नगर खारचा में किराए से रहता था। बाद में वह न्यू नंदबाग इलाके में शिफ्ट हो गया। यहां वह मां और दो बहनों के साथ किराए के मकान में रहता था। राज सोनम के भाई गोविंद के यहां काम करता था।

संबंधित खबरें...

Back to top button