Aakash Waghmare
2 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। रविवार को खिताबी मुकाबलें में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमे-सामने होंगी। यानी कि आईसीसी को आज 25 सालों बाद विमेंस वर्ल्ड कप का नया चैंपियन मिलेगा। मैच नवी मुंबई के डीवाई.पाटिल स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। टॉस ढाई बजे होगा। इससे पहले अंतिम बार विमेंस वर्ल्ड कप को नया विजेता साल 2000 में मिला था। तब न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मुकाबलें में पटकनी दी थी।
भारतीय टीम का आज तीसरा आईसीसी ODI फाइनल मैच है। इससे पहले टीम ने साल 2005 और 2017 में फाइनल मुकाबलें तक पहुंची थी। जहां 2005 में कंगारुओं ने टीम को 98 रनों से हराया था, वहीं 2017 में टीम के अरमानों पर एक बार फिर पानी तब फिर गया, जब इंग्लैंड से खेले गए करीबी मुकाबलें में टीम 9 रन से मुकाबला गंवा बैठी। दूसरी ओर अफ्रीकी टीम पहली बार निर्णायक मुकाबलें में किस्मत आजमानें उतरेगी।
दोनों ही टीमों ने अब तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। साथ ही दोनों टीमें टी-20 विश्व कप का खिताब भी नहीं जीत सकी। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान और ओपनर लौरा वोल्वार्ड्ट इस समय तूफानी फॉर्म में चल रही है। उन्होंने अब तक 470 रन बना लिए हैं। इंग्लिश टीम के विरूद्ध खेले गए मैच में लौरा ने 167 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
विमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है। जब 7 बार की डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और 4 बार की विजेता रही इंग्लैंड फाइनल में एंट्री नहीं कर पाई है। विमेंस विश्व के अब तक 12 संस्करण हो चुके हैं। जिसमें कंगारुओं, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने ट्रॉफी जीतने में सफल रही। जहां आज 13वें संस्करण में आईसीसी को एक नया विजेता मिलेगा। जो स्वर्णिम अक्षरों से नया अध्याय लिखेगा।
कंगारुओं के विरूद्ध मैच की नायिका रही जेमिमा रोड्रिग्स नाबाद 127 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर 89 रनों से आज फाइनल में भी फैंस को बड़ी पारी पर निगाहें रहेंगी। दोनों ही बेटर्स ने सेमीफाइनल मुकाबलें में सटीक शॉट सिलेक्शन दिखाएं हैं और लंबे समय तक टिकी रही है। आज के मैच में जेमिमा का फॉर्म में रहना बहुत जरूरी है जो टीम को लंबे स्कोर तक पहुंचाने में मदद करेगी, दूसरी ओर हरमनप्रीत अनुभव के मामले में काफी आगे है और वे आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। जिससे टीम विशाल रन चेस या फिर टारगेट सेट में करने में अहम भूमिका निभाएगी।
दक्षिण अफ्रीका टीम का यह टूर्नामेंट उतार-चढ़ावों से भरा रहा है, टीम ने लीग स्टेज में भारत को हराया था। लेकिन, सेमीफाइनल में जिस अंदाज में टीम ने इंग्लैंड को 125 रनों से मात दी। इससे टीम का कॉन्फिडेंस बखूबी झलकता है। टीम की विस्फोटक बल्लेबाज और कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट बेहतर पारियां खेल रही है। भारतीय गेंदबाजों को जल्द से जल्द वोल्वार्ड्ट का विकेट लेना होगा, अन्यथा तूफान आने में देर नहीं लगेगी। दूसरी ओर टीम की अनुभवी ऑलराउंडर मरिजान कैप ने सेमीफाइनल मैच में 5 विकेट झटके थे, जो भारतीय बल्लबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है। साथ ही वे बल्लेबाजी में भी दमखम रखती है। ऐसे में आज का मुकाबला कांटे की टक्कर से भरा रहेगा जो हर ओवर में कुछ मिस्ट्री क्रिएट कर सकता है।
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
· साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारीजान कैप, अनेरी डेरेकसन, अनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नदिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉन्कुलुलेको मलाबा।