अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अमेरिका की यूनिवर्सिटी में गोलीबारी : वर्जीनिया में ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान हुई फायरिंग, 2 की मौत; पांच हुए घायल

वर्जीनिया। अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं बंद होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला अमेरिका के व​र्जीनिया में हुआ है। वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास एक हाईस्कूल की ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें 7 लोगों को गोली लगी। इनमें से 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

ग्रेजुएशन सेरेमनी में शामिल होने आए थे मृतक

जानकारी के मुताबिक, शूटिंग में मारे गए लोग सेरेमनी में शामिल होने आए थे। इनमें एक 18 साल का युवक और एक 35 साल का आदमी शामिल है। घटना मंगलवार शाम करीब 5:15 बजे वर्जीनिया के रिचमंड इलाके के मनरो पार्क में हुई। घटना के कुछ देर पहले ही पार्क के सामने अल्ट्रिया थिएटर में हाई स्कूल ग्रेजुएशन सेरेमनी हुई थी। यह पार्क वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के कैंपस में है।

स्कूल ने अपनी वेबसाइट पर लिखी ये बात

रिचमंड पब्लिक स्कूल ने अपनी वेबसाइट पर एक संदेश में कहा कि, शूटिंग मोनरो पार्क में हुई, जो थिएटर के बगल से गुजरने वाली सड़क के पार है। यह घटना कॉलेज परिसर से सटे हाई स्कूल के लिए स्नातक समारोह के बाद हुई। वहीं, स्कूल बोर्ड के सदस्य जोनाथन यंग ने मीडिया को बताया कि छात्र और अन्य उपस्थित लोग थिएटर से बाहर निकल रहे थे, जब उन्होंने लगातार 20 गोलियों की आवाज सुनी।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button