MP में टैक्स फ्री हुई विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट', CM मोहन यादव ने किया ऐलान
Publish Date: 19 Nov 2024, 1:41 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
भोपाल। गुजरात के गोधरा कांड को लेकर हाल ही में रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान करते हुए कहा कि वह फिल्म देखने जाएंगे। उनके साथ-साथ सांसद और विधायक भी फिल्म देखेंगे। बता दें कि सीएम ने राजधानी में आयोजित AUAP के 17वें सम्मेलन में शामिल होने के बाद मीडिया को दिए बयान में यह बयान दिया।
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ के बाद फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फिल्म की तारीफ भी की थी।
दिग्विजय सिंह ने किया पलटवार
फिल्म साबरमती के टैक्स फ्री होने के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि इस कांड के बाद जिनका पुनर्वास अभी तक नहीं हो पाया और जो अनाथ हो गए दर्द उनसे पूछिए।
किस पर आधारित है ‘द साबरमती रिपोर्ट’
15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। फिल्म गोधरा कांड से जुड़े घटनाक्रमों और उनके असर को पेश करती है। फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज से पहले ही चर्चा बटोरी थी और अब इसके कंटेंट को व्यापक सराहना मिल रही है।
क्या है फिल्म की कास्ट
‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है और इसे प्रोड्यूस किया है एकता कपूर ने। फिल्म की बॉक्स ऑफिस शुरुआत काफी धीमी रही। फिल्म का उद्देश्य गोधरा कांड के तथ्यों को सामने लाना है।
गोधरा कांड क्या है ?
दरअसल, 27 फरवरी 2002 का वो दिन शायद ही कोई भूल पाया होगा। जब साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में कारसेवकों से भरी बोगी को आग लगा दी गई थी। जिसमें करीब 90 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। उसके बाद गुजरात में दंगे भड़क गए। उसी की सच्चाई को बयां करती हुई फिल्म The Sabarmati Report 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अब इस फिल्म के माध्यम से लोग उस घटना को जान सके इसलिए इसका जोर-शोर के साथ प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
शिवानी गुप्ता | MCU, भोपाल से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन | 9 वर्षों की टीवी और डिजिटल तक की य...Read More