ताजा खबरराष्ट्रीय

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत : सीने में दर्द की शिकायत के बाद AIIMS दिल्ली में भर्ती; हालत स्थिर

नई दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को रविवार (9 मार्च) तड़के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली में भर्ती कराया गया। उन्हें सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सीने में दर्द के बाद एम्स में भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 73 वर्षीय उपराष्ट्रपति धनखड़ को शनिवार देर रात अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें त्वरित रूप से एम्स ले जाया गया। उन्हें एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की निगरानी में क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत की लगातार निगरानी कर रहा है।

प्रशासन ने अभी तक उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे सभी आवश्यक परीक्षणों और देखभाल के तहत उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

ये भी पढ़ें- रविशंकर प्रसाद के पैर छूने के लिए झुके CM नीतीश, बीजेपी सांसद ने लगाया गले, पटना में होली मिलन समारोह का आयोजन

संबंधित खबरें...

Back to top button