Manisha Dhanwani
15 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के युवा बल्लेबाज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एमर्जिंग एशिया कप में 32 गेंद पर सैंचुरी मारी है। उन्होंने इंडिया-ए से खेलते हुए UAE के खिलाफ 42 गेंद पर 144 रन की पारी खेली। दोहा में खेले गए मैच में इंडिया-ए ने शुक्रवार को टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 297 रन बना दिए। जवाब में UAE की टीम 149 रन ही बना सकी।
वेस्ट एंड पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में इंडिया-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर प्रियांश आर्य का विकेट गंवा दिया उन्होंने 10 रन बनाए। तीसरे नंबर पर नमन धीर उतरे। वे एक एंड पर टिके रहे, जबकि दूसरे एंड पर वैभव ने 32 गेंद पर शतक पूरा किया। नमन 12वें ओवर में 34 रन (23 गेंद) बनाकर आउट हुए। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। जिसके बाद कप्तान जितेश शर्मा ने पारी संभाली, लेकिन दूसरे एंड पर वैभव 144 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 11 बाउंड्री और 15 छक्के लगाए।
जबकि जितेश 32 गेंदों का सामना कर 83 रनों पर नाबाद कप्तानी पारी खेली जिसकी बदौलत टीम 297 तक पहुंची। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 6 हवाई फायर किए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 259.38 का रहा। भारत ने 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 235 रन बना लिए थे। नेहल वढेरा 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान जितेश ने रमनदीप सिंह के साथ मिलकर स्कोर 300 के करीब पहुंचा
इसी पारी के साथ वैभव टी-20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। वहीं उनसे पहले ऋषभ पंत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 32 गेंदों पर शतक पूरा किया था। पंत का यह शतक दिल्ली से खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ साल 2018 में किया था। अभिषेक शर्मा और उर्विल पटेल ने 28-28 गेंदों पर टी20 में शतक जमाए हैं। ये काम उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही साल 2024-25 में किया था।