Naresh Bhagoria
19 Dec 2025
Aakash Waghmare
19 Dec 2025
Shivani Gupta
19 Dec 2025
Naresh Bhagoria
19 Dec 2025
Shivani Gupta
19 Dec 2025
उत्तराखंड में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बुलंदशहर (यूपी) से गंगोत्री जल लेने जा रहे कांवड़ियों का ट्रक टिहरी जिले के नरेंद्र नगर के पास जाजल फकोट क्षेत्र में पलट गया। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। ट्रक में कुल 17 कांवड़िए सवार थे, जो अचानक ट्रक पलटने से उसके नीचे दब गए।
घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…
इस दर्दनाक हादसे में 3 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए। 5 गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है और 9 का इलाज नरेंद्र नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक सड़क किनारे पलटा, अगर वह खाई में गिरता तो यह हादसा और भी भयावह हो सकता था। ट्रक के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए तुरंत पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
टिहरी की जिलाधिकारी नीतिका खंडेलवाल खुद मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से घायलों को हर संभव मदद दी जा रही है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-